भारी बारीश के चलते आवासीय भवन की दिवार ढहने से एक महिला की दर्दनाक मौतl

आवासीय भवन ढहने से महिला की मौत,
खबर शेयर करें:

 भारी बारीश के चलते आवासीय भवन की दीवार ढहने से एक महिला की दर्दनाक मौत।

विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में ढही आवासीय भवन की दीवार बनी सरिता देवी की मौत का कारण।

विकासखंड जखोली के अन्तर्गत टेंडवाल निवासी सरिता देवी पत्नी जसपाल लाल उम्र 45 साल हाल निवास जखोली की कल रात्री कोऋभारी बारीश के चलते मकान ढह जाने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जसपाल जिस मकान मे रहते थे उस मकान की एक तरफ की दिवार ढह गयी, जिस कारण से उसकी मौत का कारण बनी।

जानकारी के मुताबिक रात को खाना खाने बाद अपने बच्चो के साथ कमरे मे सो रही थी, लेकिन सरिता देवी को क्या पता था कि कुदरत ऐसा कहर बरपायेगा।और देखते ही देखते क्षण भर मे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया।

यह काली रात हमेशा सरिता देवी के परिवार वालो की आँखो मे रेंगती रहेगी, वैसे तो आपदा के दौरान सैकडो परिवार काल के गाल मे समा जाते हैं, लेकिन आसमानी आफत के घटनाक्रम हमेशा लोगो के दिल दहला देते हैं। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->