बरसात के चलते प्राथमिक विद्यालय जयंती की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त।
सुरक्षा दीवार के बाहर की तरफ है विद्यालय जाने का मार्ग जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।
पैदल मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने राजकीय इंटर मीडिएट कॉलेज जयन्ती कोठियाड़ा आने वाले विद्यार्थियों को झेलनी पड़ेंगी मुश्किलें।
रुद्रप्रयाग- विकासखंड जखोली के संकुल बरसिर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयन्ती लस्या के विद्यालय प्रांगण की सुरक्षा दीवार मुख्य गेट से कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया व कुछ हिस्सा मुख्य मार्ग की और झुक गया है। जिस स्थान से विद्यालय की यह सुरक्षा दीवार झुकी हुई है ठीक उसी तरफ से पैदल मार्ग विद्यार्थियों के लिए विद्यालय पहुंचने के लिए बना हुआ है। दीवार के झुकाव होने से यह स्थल खतरे का कारण बन सकता है जिसपर की अतिशीघ्र झुकी हुई दीवार को तोड़कर मार्ग को सुरक्षित किया जाना आवश्यक है जिसपर शिक्षा विभाग को कार्यवाही अतिशीघ्र करना चाहिए ताकि समय रहते ही किसी अनहोनी से बचा जा सके।
राजकीय इण्टर मीडिएट कॉलेज जयंती कोठियाडा को जाने वाला मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया गया यह मार्ग जयन्ती गावं से इंटर कॉलेज मुख्य मार्ग है जिसपर बरसिर गावं और जयंती गावं के विद्यार्थी विद्यालय आते हैं। बरसात के कारण जगह जगह भूस्खलन होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। विद्यालय आने जाने के मार्ग को दुरुस्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को पहल करनी होगी जिससे विद्यार्थियों को पैदल मार्ग पर असुविधा न हो क्योंकि इस स्थान पर कोई विकल्प भी नहीं है जो रास्ता दूसरी तरफ ले जाय जा सके।
संकुल गोर्ती के त्यूंखर गांव के प्राथमिक विद्यालय नवदेव आगर के विद्यालय भवन की छत टपक रही है और सीमेंट निकलने से छत की सरिया दिख रही है व शौचालयों की स्थिति ऐसे है कि जिसपर किसी जंगली जानवर का बसेरा तथा सांप का बिल बनने के लिए अनुकूल स्थिति बनाने के लिए पर्याप्त है क्योंकि इस विद्यालय के भवन की दीवार पर आयी दरारें और फर्श पर बने गढ्ढों को मिटटी से भरने से इस विद्यालय की स्थिति स्पष्ट होता है जबकि विद्यालय में 34 विधार्थी पठन पाठन करते हैं और दूरस्थ विद्यालय है।