किसानों के पास नहीं हैं उद्यान कार्ड

उद्यान कार्ड व मृदा स्वास्थ्य कार्ड,
खबर शेयर करें:

 किसानों के पास नहीं हैं उद्यान कार्ड।

अच्छे काश्तकार जिन्हें  प्रगतिशील किसान कहा जा सकता है अधिकतर किसानों के पास नही है उद्यान कार्ड।

उद्यान विभाग की योजनाओं में किसानों को अनुदान पर दिये जाने वाले निवेशों यथा फल पौध, दवा, खाद,सब्जी बीज, अदरक हल्दी लहसुन बीज स्प्रे मशीन आदि की उद्यान कार्ड में एन्ट्री का होना अनिवार्य (Mandatory) है। 

यह भी पढ़ें- कागजी नींबू पौध के नाम पर लगाये पौधों में 4 साल बाद निकल रहे जंगली जम्भीरी फल

जनपद रुद्रप्रयाग में दिनाँक 12 जुलाई 2025 को गूगल मीट के माध्यम पर्वतीय कृषक बागवान उद्यम संगठन की बैठक में काश्तकारों द्वारा बताया गया कि अभी तक उद्यान कार्ड नहीं बने हैं जब इस संबंध में सभी कृषकों से कहा गया कि अपने उद्यान कार्ड और मृदा स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनवा लें। किसानों को विभागीय अनुदान पर मिलने वाले बीजों या अन्य सामग्री की इंट्री उद्यान कार्ड में होगी तो यह भविष्य की समस्याओं को समाधान करने हेतु कारगर होगा।

यह भी पढ़ें- आखिर उद्यान विभाग किसके उद्यान को कर रहा हरा भरा

वक्ताओं ने कहा कि अधिकांश उद्यान कार्डों में योजनाओं में अनुदान Subsidy पर मिलने वाले निवेशों की एन्ट्री नहीं की जाती।

यह भी पढ़ें- जबाबदेही से बचने के लिए नही की जाती उद्यानकार्ड में एंट्री।

इस सम्बन्ध में डा० राजेन्द्र कुकसाल पूर्व लोकपाल (मनरेगा) ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को शिकायती पत्र जांच हेतु भेजा जिसके अनुपालन में  जिला उद्यान अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा सभी  प्रभारियों को उद्यान कार्ड बनाने व सभी निवेशों की उद्यान कार्ड में एन्ट्री करने के निर्देश दिए हैं। डा० कुकसाल का  कहना है कि किसानों को उद्यान विभाग से अनुदान पर प्राप्त सभी निवेशों की एन्ट्री  उद्यान कार्ड में करानी चाहिए जिससे  योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आयेगी  साथ ही उद्यान कार्ड में एन्ट्री होने से  उद्यान विभाग की जबाव देही सुनिश्चित होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->