पंचायत चुनाव में शराब,16 पेटी शराब बरामद

अवैध शराब और नशे के प्रचलन से दुष्प्रभाव,
खबर शेयर करें:

 पंचायत चुनाव ओर शराब- 16 पेटी शराब बरामद ओर 2 लाख की चरस पकड़ी।

नशे के कारोबारियों के लिए स्वर्ग बनता उत्तराखंड। आखिर क्यों नशे की लत से भविष्य को दांव पर लगा रहा युवा वर्ग।

हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत पक्की करने में कोई कोर कसर नही छोड़ने के चलते कुछ प्रत्याशियों द्वारा या उनके समर्थकों द्वारा शराब को कुछ मतदाताओं तक पहुंचाने की होड़ के चलते युवा वर्ग भी नशे की गिरप्त में आ रहा जो शुभ संकेत नही है।

पंचायत चुनाव में शराब की तस्करी को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है एसओजी और लालकुआं कोतवाली पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 पेटी के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पंचायत चुनाव की दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी जहां मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


 हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र बरेली रोड में नेगी भोजनालय की चेकिंग करने पर होटल मालिक के कब्जे से 16 पेटी अवैध शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।  कोतवाली हल्द्वानी में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत  आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की की गई है।

वही बागेश्वर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी अजय साह के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सोमवार को दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने उनके पास से कुल 1.20 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹2,02,000 बताई जा रही है।

नशे से दूर रहें और सभी से हिमालय की आवाज़ न्यूज पोर्टल का अनुरोध है कि अपने पाल्यों को नशे के दुष्परिणामो ओर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें जिससे स्वस्थ समाज बन सके।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->