रामरतन पवांर-
सोशियल मीडिया पर महिला द्वारा स्वास्थ्य विभाग व सरकार की पोल खोलने से सम्बंधित वीडियो हुआ वायरल।
भाजपा प्रदेश सह-मीडिया मीडिया प्रभारी कमलेश उनिलाल ने लिया संज्ञान।
मुख्य चिकित्साधिकारी से इस मामले मे स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।
जखोली/उतराखंड राज्य बने हुए लगभग 25 सालका समय गुजर गया चुका है, लेकिन हमारा प्रदेश अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। नेताओ के वादे धरे के धरे रह गये, पहाड़ो मे सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य व्यवस्था की है ,जहां कि सरकार ने अस्पताल तो खोल दिये लेकिन आज तक स्वास्थ्य केन्द्र मे ना तो चिकित्सक और नाही कोई आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये हैं।
विकासखण्ड जखोली में एक्सरे मशीन है टेक्नीशियन भी है पर हड्डी का डॉक्टर ही नहीं। बड़े बड़े वादे करने वाले ओर अनावरण कर फोटो खिंचवाने के बाद वाह वाही के बाद कि स्थिति क्या है यह जानने का वक्त नही है यही सब समस्या को विकट बनाता गया और लाचार होकर महिला ने अपनी बात रखी तो मूक बधिर सिस्टम में कुछ हरकत हुई हैं।
अभी हाल मे एक मामला जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग का है। जहां एक महिला अपने बच्चे को इलाज के लिए लेके जाती है लेकिन वहां डाक्टर मौजूद न होने से महिला परेशान होकर भड़क जाती है, जिसका संज्ञान भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी कमलेश उनिलाल ने तुरन्त लिया।
उनियाल ने रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकिस्ताधिकारी को फोनकर पूरे प्रकरण की जांच कर संबन्धित स्टाफ व डाक्टर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीडिंत बच्चे को तत्काल समुचित उपचार मुहैया करवाने की बात सीएमओ से की।
वही मुख्य चिकित्साधिकारी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित महिला व स्टाफ से संवाद स्थापित किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया।