मतदान के बाद देहावसान

71 वर्षीय व्यक्ति की वोट देने के वाद हुई अचानक मौत,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल।

मतदान के बाद हुआ 71 वर्षीय ब्राह्मी दत्त थपलियाल का देहावसान।

जैंती गांव के 71 वर्षीय व्यक्ति की वोट देने के वाद हुई अचानक मौत।

दुखद समाचार।

जखोली/विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ‌ग्राम‌ पंचायत बरसिर के जयन्ती ग्राम निवासी श्री ब्रह्मी दत्त थपलियाल उम्र 71 साल‌ अपने पोलिंग बूथ पर मत देने गये थे। मत देने वो बहार निकले और मतदान केन्द्र से घर जाने के लिए गाड़ी मे बैठ गये।

जैसे ही  महज 20 मीटर की दूरी पर वाहन पहुँचा ही था कि वैसे ही  बह्मीदत थपलियाल की अचानक मौत हो गयी। वही मृतक के साथी सतेश्वर थपलियाल ने बताया कि  वोट डालकर हम उन्हें अपने घर ले ही जा रहे थे कि अचानक उनकी मौत हो गयी, उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे जैंती गांव मे मातम पसर गया।

श्री ब्रह्मी दत्त थपलियाल की कर्मभूमि बरसिर मतदान केंद्र के पास पुराने समय मे कई वर्षों तक दुकान रही। मयाली गुप्तकाशी मोटरमार्ग बनने के बाद उनके द्वारा सांकला बाजार में राशन डीलर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। 

इस घटना के बाद लोग सकते में आ गए और सबका कहना था कि क्षेत्र के विकास में अपना  मत दान देकर अपना शरीर त्याग गए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->