LUCC ठगी पीड़ितों का श्रीनगर में 61वें दिन लगातार धरना

LUCC सोसायटी के द्वारा ठगी पीड़ितों का श्रीनगर में 61वे दिन धरना,
खबर शेयर करें:

हिमालय की आवाज-

 LUCC ठगी पीड़ितों का श्रीनगर में 61वें दिन लगातार धरना।

सोसायटी करोड़ों की धनराशि लेकर हुई बन्द निवेशक आसमान ताकने को मजबूर।

LUCC ठगी पीड़ितों द्वारा श्रीनगर पीपलचौरीं में सोसायटी द्वारा किये गए निवेशकों की धनराशि के गबन के विरुद्ध 61 वें दिन भी धरना दिया गया।

आजकल लगभग हर शहर कस्बे में LUCC द्वारा ठगी पीड़ितों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है व मुख्यमंत्री आवास घेराव तक कि कोशिस की गई। ठगी पीड़ितों की समस्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि अधिकतर एजेंटों द्वारा स्वयं के सरकारी या गैर सरकारी बैंक में जमा की गई धनराशि को निकाल कर इस सोसायटी में जमा कर रखा है जिससे घर की माली स्थिति खराब हो गयी और जिन निवेशकों की धनराशि इन एजेंटों के द्वारा जमा की जाती थी वह अपनी धनराशि को वापस मांग रहे हैं जिससे एजेंटो के अधिकतर घरों में गृह क्लेश के के कारण मानसिक पीड़ा व सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी है जिसका समाधान अपनी निवेश धनराशि का वापस मिलने से होगा।

श्रीनगर में चल रहे धरनास्थल पर आज श्रीमती प्रमिला रावत यूकेडी नेता व उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी के द्वारा अपना समर्थन आंदोलनकारियों को दिया और कहा कि पहाड़ में इस तरह ठगी होना अपने आप मे बहुत बड़ी घटना है और सरकारी मशीनरी इसके लिए जिम्मेदार है।

श्रीनगर में पेशावर कांड के नायक श्री वीरचंद्र सिंह गढ़वाली जी के प्रांगण (पीपल चौरी) में आज धरने का 61 वा दिन चल रहा, और उसके बाद ब्रांच मैनेजर और अचीवर के साथ बैठक की गई, और निर्णय लिया गया है कि 1 जून 2025  को देहरादून के दिलाराम चौक पर एकत्रित होकर मुख्य मंत्री आवास कूच करेंगे।

धरना दे रहे निवेशकों का कहना है कि सरकार जल्द जल्द निवेशकों का पैसा लौटने के लिए कार्यवाही कर महिलाएं जो मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुकी है उनके हितों की रक्षा करने में अपना सहयोग दे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->