देवल गाँव लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार

देवल गाँव लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार,
खबर शेयर करें:

देवल गाँव लगाए गए पिंजरे में फंसा गुलदार, क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

फ़ोटो प्रतीकात्मक।

गुलदार आदमखोर है या नही यह परीक्षण वन्य जीव विशेषज्ञ के द्वारा परीक्षण के बाद स्पष्ट होगी।

रुद्रप्रयाग- विकासखण्ड जखोली से लगे देवल गावँ में बीते 25 फरवरी की शाम 5:00 बजे लगभग खेत मे घास काट रही सत्येश्वरी देवी उम्र 65 वर्ष पर गुलदार द्वारा हमला कर महिला को मौके पर ही मार दिया गया था। पूर्व में भी गुलदार द्वारा 5 महिलाओं को घायल करने की घटनाएं इसी क्षेत्र के आसपास की गई थी।  वन विभाग की टीम द्घारा जनजागरुकता एवं सावधानी बरतने की अपील की गयी।

 गुलदार को वन विभाग द्घारा पकडने एवं नष्ट करने की अनुमति प्रदान की गयी । रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की 32 सदस्यीय टीम इस गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने तथा पकड़ने के लिए 25 ट्रेप कैमेरा, ड्रोन, 4 पिंजरे सहित क्षेत्र की पिछले 25 फरवरी से खोजबीन की जा रही थी।अथक प्रयासों के बाद एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया प्रथमद्वष्टया वही गुलदार पिजरें में फँसा है जिसने घटना की थी साथ ही गुलदार का वन्यजीव विशेषज्ञ के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->