डमार गावँ में गुलदार द्वारा हमला कर महिला को किया घायल।
उखीमठ विकासखंड मे गुलदार की भारी दहशत।
जंगल मे घास लेने गयी महिला पर गुलदार ने किया हमला, हमले मे महिला घायल।
उखीमठ- रूद्रप्रयाग मे एक बार फिर गुलदार का भय लोगो को सताने लगा है। अभी हाल मे कुछ दिन पूर्व जखोली ब्लॉक के देवल गांव मे गुलदार ने एक बृद्व महिला को मार दिया था और एक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
अभी अभी सूचना प्राप्त हुई है कि उखीमठ ब्लॉक के डामर गांव की रहने वाली दर्शनी देवी पत्नी स्वर्गीय बागानी लाल उम्र 50 वर्ष जंगल मे घास लेने गयी थी कि जहाँ घात लगाये गुलदार पर हमला कर दिया।
महिला की चीख पुकार सुनकर साथी महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग निकाला। आपको बता दे की गुलदार महिला के हाथो व गले मे अपने नाखूनो से कई बार वार कर महिला को जख्मी कर दिया। घटना लगभग आज दोपहर 2बजे के आसपास की है।
महिला को घायल अवस्था मे उसके परिजनो ने द्वारा अगस्त्यमुनि चिकित्सालय मे लाया गया जहाँ महिला का उपचार चल रहा है।
वही ग्रामीणो का कहना है कि इससे पूर्व गुलदार कई कई घोड़े खच्चरों को मार चुका है,लेकिन वन विभाग मे शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई।