विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ गावँ में नाबालिक युवती की शादी को जिला प्रशासन ने रुकवाया

नाबालिक की शादी को जिला प्रशासन ने रुकवाया,
खबर शेयर करें:

 विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ गावँ में नाबालिक युवती की शादी को जिला प्रशासन ने रुकवाया।

परिजन करवा रहे थे नाबालिक का विवाह जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर सिखाया सबक।

रुद्रप्रयाग- विकासखण्ड जखोली  के एक दूरस्थ गांव में परिजनों द्वारा 16 वर्षीय नाबालिग बालिका के विवाह करवाया जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिलने पर प्रशासन की ओर से तेजी से कार्यवाही की गई। वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक, मिशन शक्ति की जिला  समन्वयक, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर के साथ केस वर्कर ने बालिका के घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

जिला प्रशासन की टीम के मौके पर पहुंचने पर नाबालिक के परिजनों ने बताया कि बालिका का आधार कार्ड में उम्र उसकी 18 वर्ष दर्ज है वहीं इस मामले की शिकायतकर्ता द्वारा बालिका की हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में उम्र 16 वर्ष बताई गयी। चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया गया जिसके बाद बालिका की उम्र नाबालिक की निकली, वस्तुस्थिति से अवगत होंने के बाद खुलासा हुआ कि विद्यालय के प्रमाण पत्र में बालिका की वास्तविक उम्र 16 वर्ष 4 महीने है। 

नाबालिक की वास्तविक उम्र का पता चलने पर जिला प्रशासन की जांच टीम ने बालिका के परिजनों को सख्त चेतावनी दी कि नाबालिक बालिका का विवाह18 वर्ष से पहले कराया गया तो उन्हें दो साल की कड़ी सजा और जुर्माना भुगतना पडे़गा। 

मौके पर मौजूद पटवारी और ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिए गए कि यदि भविष्य में ऐसे मामले सामने आए तो चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर 1098 पर सूचना दें, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके। प्रशासन की इस सक्रियता पर क्षेत्र की जनता ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->