डाक विभाग की ओर से आयोजित स्पर्श दीनदयाल ‌छात्रवृति परीक्षा का किया गया आयोजन

डाक विभाग गोपेश्वर की ओर से आयोजित स्पर्श दीनदयाल ‌छात्रवृति परीक्षा का किया गया आयोजन
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

गोपेश्वर मे डाक विभाग की ओर से आयोजित स्पर्श दीनदयाल ‌छात्रवृति परीक्षा का किया गया था आयोजन।

परीक्षा के लिए 40 छात्र/छात्रो ने किया था आवेदन। मात्र 14 छात्रों ने प्राप्त की सफलता।

अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग के आराध्य भट्ट चयनित।

गोपेश्वर-  जनपद चमोली ‌के अन्तर्गत ‌गोपेश्वर के डाक अधीक्षक टी एस गुसांई ने जारी एक प्रेस नोट मे बताया कि छात्रवृत्ति पीस परीक्षा मे पीस पब्लिक ‌स्कूल गोपेश्वर के छात्र अंश रावत, अंश त्रिपाठी, अंश त्रिपाठी, पावनी रोतेला, सुबोध तथा प्रेम विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र‌ लक्की बड़वाल, उत्तराखंड पव्लिक स्कूल गोपेश्वर के छात्र शीर्ष चौहान व वैभव रावत, राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर हन्न अहमद, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रुद्रप्रयाग के आराध्य भट्ट व प्रखर रावत, क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैंण के मेहुल, पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की चौहान, सुबोध विद्या मंदिर इंटर कालेज की अवन्तिका चौहान और पीस पब्लिक स्कूल के प्रणव किमोठी ने छात्रवृत्ति परीक्षा उतीर्ण की है।

15 दिसंबर 2024 को गोपेश्वर मे उत्तराखंड डाक मंडल की ओर से दीनदयाल स्पर्श ‌ छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की गयी थी।इस‌‌ परीक्षा हेतु कुल 40 छात्रो ने आवेदन किये थे जिसमे मात्र 14 छात्रो का चयन किया गया।‌

 चयनित समस्त छात्रो को डाक विभाग की ओर‌ से 6000-6000 हजार रुपये की  छात्रवृत्ति की ये धनराशि बचत खाते मे आवंटित की जायेगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->