रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
मयाली मे मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से मे आठ माह पूर्व हुए भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार को आज तक नही लगा पाया विभाग।
क्षेत्रीय विधायक के लिखित आदेश के बावजूद को भी लो नि वि ने कर दिया दरकिनार, लोगो के आवासीय भवन खतरे मे।
जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत मयाली बाजार के जखोली जाने वाले मोटर मार्ग पर माह अक्टूबर मे लो नि वि के विश्राम भवन के निकट भारी भूस्खलन हो गया था ,इस भूस्खलन के चलते मोटर मार्ग के ठीक ऊपर रतनमणि काला पुत्र हाथीराम काला का निर्मित आवासीय भवन का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे आवासीय भवन सहित आवासीय बस्ती को भारी खतरा हो गया है।
जिस सम्बंध मे ग्राम पंचायत मयाली की प्रधान श्रीमती पूजा काला ने आवासीय भवन को खतरा देखते हुए यथाशीघ्र भूस्खलन वाले स्थान पर पुस्ता निर्माण करवाने हेतु अधिशासी अभियंता लो नि वि रूद्रप्रयाग को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराया गया था। लेकिन आठ माह गुजर जाने के बावजूद भी सम्बन्धित विभाग ने मोटर मार्ग के टूटे हुए ऊपरी हिस्से मे अभी तक पुस्ता लगाने की जरुरत नही समझी।
वही प्रधान पूजा काला का ये भी कहना है कि विधायक रूद्रप्रयाग को भी इस बात लिखित रूप में भी अवगत कराया गया, विधायक ने पत्र का संज्ञान लेते हुए रतनमणि काला व सुन्दर सिह रावत मयाली के मकान के नीचे व मोटर मार्ग के ऊपरी हिस्से मे हुए भूस्खलन वाले स्थान पर सुरक्षा के लिहाज से अधिशासी अभियंता लोनिवि को एक पत्र भी लिखा, लेकिन विभाग ने क्षेत्रीय विधायक के आदेश को भी दरकिनार कर दिया।
अब प्रश्न ये भी उठता है कि जब विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि की बात नही मान रहे हैं। तो फिर आम जनता की बात कैसे सुनते होंगे
जब आठ माह से विभाग मुख्यालय जाने वाले मोटर पर मलबे को नही हटा पाया व सुरक्षा दीवार नही लगा पाया तो फिर दूरस्थ इलाको मे आये भूस्खलन से टुटे मार्ग, पुस्तक का क्या हाल होगा।