हिमालय की आवाज़-
तेलांगना के फॉयर ब्रांड नेता टी राजा ने ट्वीट कर की सीएम धामी की जमकर प्रशंसा।
उत्तरकाशी में पिछले महीने से चल रहे अवैध मस्जिद विवाद को लेकर हिन्दूवादी संगठनों के उत्तरकाशी में आयोजित महापंचायत।
महापंचायत में पहुंचे प्रखर हिंदुत्ववादी नेता टी राजा ने लैंड जेहाद, लव जेहाद और थूक जेहाद पर मुख्यमंत्री के द्वारा लिए गए एक्शन को बताया ऐतिहासिक।
तेलांगना के हिंदुत्ववादी फॉयर ब्रांड नेता टी राजा ने ट्वीट कर की सीएम धामी की जमकर प्रशंसा।
रिकॉर्ड समय में देवभूमि को 5000 एकड़ से भी ज्यादा अतिक्रमण मुक्त करने पर धाकड़ धामी बने पूरे देश के लिए मिसाल : टी राजा।
देवभूमि उत्तराखंड में लेंड जिहाद का मुद्दा समाजिक संगठनों द्वारा शिद्दत से उठाया गया था जिसे धामी सरकार ने तत्काल कार्यवाही कर अवैध कब्जाई जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का साहसिक कदम उठाया।