ग्राम पंचायत कपणियां में 3 दिसंबर से पांडवलीला का होगा शुभारंभ

पांडव लीला गढ़वाल की परम्परा,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज

ग्राम पंचायत कपणियां में 3 दिसंबर से पांडवलीला का होगा शुभारंभ।

पंद्रह दिनों तक पाण्डव लीला के दौरान महाभारतकालीन चक्र व्यूह, गैंडा वध, मोरु नारायण सहित जयद्रथ वध आदि का आयोजन होगा।

जखोली। विकासखण्ड जखोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कपणियां में आगामी 3 दिसंबर से पांडवलीला एवं नृत्य का शुभारंभ किया जाएगा। 

   रविवार को पाण्डवलीला समिति की बैठक वयोवृद्ध भगत सिंह राणा की अध्यक्षता एवं पूर्व प्रधान महावीर सिंह पंवार व सूर्जन सिंह राणा के संरक्षण में आयोजित की गयी।

  जिसमें पंद्रह दिनों तक पाण्डव लीला के दौरान महाभारतकालीन चक्र व्यूह, गैंडा वध, मोरु नारायण सहित जयद्रथ वध आदि तमाम आयोजनों पर नवयुवकों ने विस्तार से विचार विमर्श किया है। 

   पांडव नृत्य कमेटी कपणियां के तत्वाधान में कपणियां पांडव चौक में अर्जून के पश्चा की राशि पर विद्वान पंडित आचार्य राजेश्वर प्रसाद थपलियाल ने पंचांग देखकर 3 दिसंबर से पांडवलीला शुभारंभ का दिन निश्चित किया है। 

  जिसमें पांडव नृत्य के दौरान भूमिया देवता घण्डियाल, नगदेव, भीम, नकुल, सहदेव, माता कुंती, द्रौपदी, हनुमान, नृसिंह, नागराजा समेत कई देव निशानों की पूजा-अर्चना एवं आरती के बाद ही पाण्डव नृत्य का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं पांडव लीला के दौरान गांव की धियाणियां भी पांडवों के दर्शनों को अपने मायके पहुंचती हैं।

   बैठक में शूरवीर सिंह राणा, बीरेंद्र सिंह राणा, उम्मेद सिंह नेगी, आनन्द राणा, प्रताप नेगी, धूम सिंह भंडारी, अखिलेश भट्ट, प्रकाश राणा, दीपक राणा, जयप्रकाश, त्रिलोक नेगी, महावीर सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत, बलवीर पंवार, प्रेम सिंह नेगी, जयदीप पंवार, प्रदीप उर्फ बबलू राणा, शिशपाल नेगी, राघव नेगी, जसपाल सिंह नेगी, गम्भीर सिंह कैंतुरा, बीरेंद्र सिंह राणा लाइनमैन, शंकर नेगी, संतोष नेगी, हरीश रावत, सचिन रावत सहित कई नवयुवक मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->