क्षेत्रपंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल अपने इन पाँच बर्षो के कार्याकाल मे किये सराहनीय कार्य

क्षेत्रपंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल का पांच साल का कार्यकाल,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

क्षेत्रपंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल अपने इन पाँच बर्षो के कार्याकाल मे किये सराहनीय कार्य।

इन सराहनीय कार्यो के लिए जखोली प्रमुख  के गांव गलियारो मे हो रही है चर्चा।

जखोली/उतराखण्ड के गाँधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इन्द्रमणी बड़ोनी के प्रयासो से बर्ष 1956 मे जखोली विकासखंड का गठन किया था। गठन. होने के फलस्वरूप ही धीरे धीरे जखोली ब्लॉक विकास की पटरी पर आने लगा।जब.1997.मे  टिहरी से रूद्रप्रयाग जनपद का हिस्सा बना तब से लेकर और आज दिवस तक जखोली ब्लाक का समूचा विकास नही हो पाया।

जानकारी के लिए बता दे कि विगत पाँच सालो के अन्तर्गत विकासखंड जखोली मे वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत प्रमुख. प्रदीप थपलियाल के द्वारा विकासखंड मे जो विकास कार्य करवाये गये वो सराहनीय लायक है।इससे पूर्व मे प्रमुख रहे किसी भी प्रमुख के द्वारा ऐसे ऐतिहासिक कार्य नही करवाये गये।

 क्या-क्या कार्य प्रमुख प्रदीप थपलियाल के द्वारा कराये गये आइए जरा नजर डालते है

1- विकासखंड जखोली प्रांगण मे

1करोड़ की लागत से क्षेत्रपंचायत सभागार हाल का निर्माण करवाया गया,जिस सभागार मे क्षेत्रपंचायत की बैठक आसानी से करायी जा सकती है।

2- 7 लाख रूपये की लागत से लाईब्रेरी का निर्माण करवाया गया जिस लाईब्रेरी मे वर्तमान समय मे.1000 से अधिक अनेक  प्रकार की ज्ञान वर्धक किताबें रखी है ताकि कोई भी व्यक्ति लाईब्रेरी आकर इन पुस्तको को पढकर ज्ञान अर्जित कर सके।

3 लाखो रू की लागत से वि ख प्रांगण. मे टाइल्स बिछाई गयी है 

जबकि इससे पूर्व किसी प्रमुख ने प्रागंण मे टाइल्स बिछाने की ओर हिम्मत नही की।

3- क्षेत्रपंचायत प्रमुख कार्यालय का निर्माण करवाया गया।जबकि इससे पूर्व प्रमुख का कार्यालय खण्डविकास कार्यालय के ही अन्दर था।

4- जखोली विकासखंड कार्यालय मे प्रमुख द्वारा उतराखंड के गाँधी कहे जाने वाले  स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी, भारत के संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर सहित वीर भड़ माधोसिंह भंडारी की मूर्ति की स्थापना करना।

5- जखोली मे प्रमुख आवास का भी प्रमुख प्रदीप थपलियाल द्वारा निर्माण कराया गया, इसके आलावा खेल मैदान, चारदीवारी का भी निर्माण करावाया गया।

आपको बता दे कि इससे पूर्व भी जखोली मे कई प्रमुख रहे लेकिन उनके द्वारा ऐसा कोई कार्य नही किया गया जो कि जनता को रास आया हो।वही प्रमुख के द्इ इन पाँच। सालो मे जखोली मे होने वाले कृर्षि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले को चार चाँद लगाकर जनता के बीच छाप छोडकर जनता के दिल को जीतने का काम किया।

इन विकास कार्यों के लिए आज जगह जगह जनता के बीच चर्चाएं हो रही हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->