हिमालय की आवाज।
जखोली मे आयोजित पाँच दिवसीय मेले के अन्तिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप मे विधायक भरत सिह चौधरी ने की शिरकत।
मेले के दौरान प्रमुख का कार्यकाल समाप्त होने व सराहनीय कार्यो के लिए प्रदीप थपलियाल को चाँदी का मुकुट पहनाकर दी गयी विदाई।
जखोली- जखोली विकासखंड मे पाँच दिन से चल रहे कृर्षि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले के आखिर दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।इस मौके पर प्रमुख. जखोली श्री. प्रदीप थपलियाल भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मेला आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिह्न भेंट व फूल मालाओ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।जखोली मेले अन्तिम दिवस के अवसर पर विधायक भरत सिह चौधरी ने कहा कि मेला हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। इसे संजाये रखने मे हम कदम से कदम मिलाकर चलना चहिए।
उन्होने कहा कि ब्लाक प्रमुख के कार्यकाल के दौरान जखोली मे अनेक कार्य किये हैं। इन सराहनीय कार्यों के लिए व अपने पाँच वर्षो के सफल कार्यकाल को निर्विघन रुप से निभाने के लिए मुख्य अतिथि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।
जखोली आखिर दिन मेले हजारों लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर क्षेत्रीय कलाकार विजय पंत, ज्योति पंत, बिक्रम कप्रवान, कुलदीप कपरवान, रेशमा भट्ट, अजय नौटियाल ने मेले मे अपनी अपनी प्रस्तुति दी।
मेले के दौरान जखोली क्षेत्रपंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल को अपने पाँच बर्ष कार्यकाल समाप्त होने पर सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा चाँदी का मुकुट पहना कर विदाई भी दी गयी। प्रमुख ने इस मेले अपने सहयोग देने के लिए के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय जनता को हार्दिक बधाइयां दी।
इस मौके पर जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कनिष्ठ प्रमुख कविन्द्र सिंधवाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, सुरेन्द्र सकलानी, ललूड़ी के क्षेत्रपंचायत सदस्य भूपेन्द्र भंडारी, बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति के सदस्य रणजीत सिह राणा, धनकुराली प्रधान धूम सिह राणा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे
मेले का संचालन संंयुक्त रूप से गीरीश बड़ोनी व बिरेन्द्र राणा ने किया।