खरियाल गांव मे घास निकालते समय गुलदार ने महिला पर किया हमला

गुलदार द्वारा महिला पर जानलेवा हमला,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

खरियाल गांव मे घास निकालते समय गुलदार ने महिला पर किया हमला।

13 अक्टूबर इसी माह को जयंती गावँ में एक महिला को घर के पास ही बाघ द्वारा हमला करके घायल किया गया था।

जखोली- जखोली विकासखंड केअन्तर्गत ग्राम पंचायत देवल के खरियाल नामी तोक मे गुलदार ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया।

 आपको बता दे कि बसन्ती देबी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद सकलानी 58 बर्ष आज शाम को लगभग अपने आंगन के नीचे के खेत मे घास निकाल रही थी की पास मे बैठे घात लगाये गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। घटना लगभग आज साँय  4:45 मिनट की बतायी जा रही है।

वही खरियाल के पूर्व प्रधान श्री मधुसूदन सकलानी ने बताया कि गुलदार ने बसन्ती देबी के मुँह, पीठ व पैर पर अपने नाखूनों से प्रहार किया जिससे महिला घायल हो गयी, आननफानन मे महिला को घायल अवस्था मे जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज हेतु ले जाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।

देवल के ग्राम प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल ने कहा कि इससे पूर्व भी जखोली मे गुलदार के द्वारा कई महिलाओं पर जानलेवा हमला किया है लेकिन वन विभाग अभी भी ध्यान पूर्वक निगरानी नही कर रहा, देवल खरियाल वाली घटना से पूरा गांव गुलदार की डर से भारी दहशत मे है।वन विभाग को भी इस सम्बन्ध मे सूचना दे दी गयी है।

26 अक्टूबर को दिन में 12 बजे करीब एक गाय को सांकला में खुटें पर घायल किया व 30 अक्टूबर को चन्दी गावँ में एक गाय को दिन के समय खूंटे पर ही बाघ ने मार दिया।

जनप्रतिनिधि वन विभाग से महिला को उचित मुआवजा सहित पिंजरा लगाने की माँग कर रहे हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->