हिमालय की आवाज
केदारनाथ उप चुनाव को अभेद बनाने में जुटे भाजपा कार्यकर्ता।
सतेराखाल चोपता मण्डल में बूथ समिति सत्यापन का कार्य हुआ पूरा।
आज सतेराखाल चोपता भाजपा मण्डल में बूथ समिति कार्यकारिणी सत्यापन का कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
समिति कार्यकारिणी सदस्यों के सत्यापन मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट की अध्य्क्षता में बैठकों के क्रम में शक्ति केंद्र काण्डई, द्वारीधार, घिमतौली, चोपता, सतेराखाल, मयकोटी, फलासी, दुर्गाधार, के विभिन्न बूथों पर बूथ समिति सत्यापन की बैठकें की गई जिसमे मण्डल में निवासरत केदारनाथ उप चुनाव के निमित्त मण्डल प्रवासी विक्रम कंडारी, तथा शक्ति केंद्र प्रवासी समिति के सदस्यों में शैलेन्द्र भंडारी, ब्रजभूषण बशिष्ठ, सुरेश प्रसाद जोशी, घनश्याम पुरोहित, दरम्यान जखवाल, दीपराज बंगारी, मेहरबान सिंह रावत, जगदीश नेगी, जगमोहन रावत ने सभी शक्ति केंद्रो के सयोजकों व प्रभारियों के साथ मिलकर बूथ समिति की बैठको को सम्पन करवाया।
शक्ति केंद्र प्रवासी बूथ समिति से लगातार सम्पर्क बनाये हुए है व बूथ पर होने वाले सभी कार्यकर्मो की निगरानी कर रहे हैं।
जिसमे अलग अलग बैठको में बतोर मुख्य अतिथि ज़िला प्रभारी ऋषि कंडवाल, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, जिला मंत्री गंभीर बिष्ट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विमल विष्ट, मण्डल महामंत्री अर्जुन नेगी, विक्रम पेलड़ा, प्रलाद रावत, विवेक कांडपाल, दीपक नेगी, मीनाक्षी बर्त्वाल, हर्ष लाल, राकेश रावत, मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार सोशियल मीडिया प्रभारी आशीष पुरोहित सहित सभी शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ समितियों के अध्यक्ष, सचिव सहित बूथ समिति के सदस्यों, तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।