जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत

जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज़

जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला पेड़ से गिरी हुई दर्दनाक मौत।

पहाड़ में चारा बैंक खोला जाएगा, महिलाओं के कार्यबोझ को कम करने के लिए चारा विकास कार्यक्रम विभागों द्वारा ओर परियोजनाओं के माध्यम से किये गए पर न चारा बैंक न चारागाह आखिर ऐसे कबतक होगा।

 लगातार हो रही घास लेने गयी महिलाओं के कभी खाई में गिरना, कभी पेड़ से गिरना ओर महिलाओं की मौत व अपाहिज होना अनवरत जारी है। ये हमे देखना होगा कि बड़ी मुश्किल से लोग गाँव मे रहकर जीवन यापन कर रहे हैं । माँ बहिन गावँ में कुछ मजबूरी में गाय भैंस पाल रही हैं और कुछ आदतन पर अपने गाँव को भुतहा होने से बचा रखा है और वह है हमारे पहाड़ की वो नारियां जिन्होंने अपने खेत खलिहान से लेकर पशुपालन के साथ अपने घर की ज़िम्मेदारी सम्भाल रखी हैं।

सरकार नारी सशक्तिकरण की योजनाएं चला रही है और नारी शक्तिशाली हो रही या नही ये में किसी ओर अंक में चर्चा करूँगा।

चंपावत: जानवरों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल गई महिला पेड़ से गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन महिला को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दी। बताया जा रहा है कि टनकपुर क्षेत्र के ग्राम नायकगोठ की एक महिला गुरुवार को साथी महिलाओं के साथ जंगल में जानवरों के लिए चार पत्ती काटने गई थी इस दौरान असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिर गई ओर वह गंभीर रूप से घायल हो गई ।

प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार सुबह त्रिलोकी देवी (उम्र 36 वर्ष) पत्नी दीपक सिंह अपने साथी कुछ अन्य महिलाओं के साथ जानवरों के लिए चारा लेने जंगल गई थी।  इसी दौरान पेड़ से चारा काटते वक्त संतुलन बिगड़ने से महिला नीचे गिर गई और बुरी तरह जख्मी हो गई। साथी महिलाओं ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। आनन फानन में बुरी तरह घायल महिला को जिला चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने त्रिलोकी देवी को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->