रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
मयाली तिराहा पर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा निर्मित शौचालय झेल रहा है विभाग की लापरवाही का दंश।
सूचना देने के बावजूद भी आज दिवस तक नही बदले शौचालय के टूटे दरवाजे।
जखोली- मयाली बाजार के तिराहे बना शौचालय जिला प्रशासन की लापवाही का डंक झेल रहा है। मयाली तिराहे पर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग द्वारा बर्ष 2016-17 मे (1,50000 )एक लाख पचास हजार रु की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया था ,जिससे कि आम मयाली बाजार आने वाले महिला/पुरुषो को किसी भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। लेकिन आलम ये है कि शौचालय की टोलेट सीट बूरी तरह से टूटी हुई है। तथा तीन साल से शौचालय के दरवाजे भी टूटे हुए है जिस कारण से कारण से लोगों को शौच जाने मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वही मयाली के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी, मयाली वासुदेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुंडीर. व्यापारी जितेन्द्र बुटोला, प्रीतम बुटोला आदि का कहना है कि शौचालय मे अव्यवस्था के बारे मे हम कई बार जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं यहां तक कि यात्रा शूरु होने से पहले अधिकारी शौचालय की स्थिति को देखकर गये व टूटे दरवाजे व बाथरूम सीट को यथाशीघ्र ठीक करवाने की बात कह कर चले गये। लेकिन पाँच माह का समय गुजर जाने के बाद जिला पंचायत ने आज तक शौचालय के दरवाजों को बदलना मुनासिब नही समझा आखिर जिलापंचायत की अपनी जिम्मेदारियों से क्यो इतना लापरवाह बने हैं।