हिमालय की आवाज।
कांग्रेस नेता गहरवार ने भाजपा सरकार पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप।
सड़क पानी, स्वास्थ्य, स्कूल व पट्टी की लाइफ लाइन समझी जाने वाली मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग की हालत जीर्ण शीर्ण होने के मुद्दे व अन्य कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
-जखोली। विकासखण्ड जखोली की समस्याएं हल न होने पर कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
गहरवार ने बांगर पट्टी की लाइफ लाइन समझी जाने वाली मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग की हालत जीर्ण शीर्ण व जगह जगह सड़क पर गड्ढों की समय पर मरम्मत कार्य न होने के लिए क्षेत्रीय विधायक को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को कांग्रेस पीसीसी सदस्य एवं जखोली के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह जगह जनता की समस्याओं से रूबरू होने के बाद भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, कि विगत साढ़े सात सालों से भाजपा सरकार सत्तासीन है, इसके बावजूद क्षेत्र की लाइफ लाइन समझी जाने वाली मयाली रणधार बधाणी मोटर मार्ग दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है।
क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के हाट मिक्स व इसे छेनागाड तक लिंक करवाने के लिए विगत चार साल पहले आमरण अनशन किया था, लेकिन उस वक्त क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने अनशन स्थल पर पहुंच कर लोगों को सड़क हाटमिक्स कर आगे लिंक कराने का आश्वासन देकर अनशन खत्म करवाया था।
लेकिन आज चार साल बीतने के बावजूद भी सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। सड़क के गोरपा नामक स्थान पर दलदल को आजतक ठीक नहीं किया जा रहा है,जो बार बार दुर्घटनाएं होने से बच रही हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक व भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में सरकार के खोखले विकास के दावे गिना रहे हैं, जबकि क्षेत्र में सीमांत क्षेत्र चिरबटिया से लेकर बधाणी व बड़मा, लस्या, सिलगढ, फुटगढ, पूर्वी बांगर व भरदार तक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
आईटीआई चिरबटियां, राजकीय महाविद्यालय जखोली व जवाड़ी रुद्रप्रयाग, राजकीय पालीटेक्निक जखोली, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, रणधार, दिग्धार बड़मा, कृषि महाविद्यालय चिरबटियां सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई आदि से संबंधित समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है, और सरकार अपने वाह वाही लूटने में लगी है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते क्षेत्र की इन ज्वलंत समस्याओं को हल नहीं किया तो वे विशाल जनांदोलन करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस पूर्व प्रदेश संगठन सचिव रघुवीर सिंह राणा, युद्धवीर सिंह राणा मौजूद थे।