रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
बाल संरक्षण गृह पौड़ी मे 17 बर्षीय किशोर के आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल।
गढ़वाल कमीश्नर ने दिये मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश। सुरक्षा कर्मियों पर भी उठे सवाल।
पौड़ी मे बाल संरक्षण गृह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्योंकि बाल संरक्षण गृह मे एक 17 बर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली थी।अब इस किशोर की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस पूरे मामले मे अब गढ़वाल कमीश्नर विनय शंकर पांडे मजिस्ट्रेटि जाँच के आदेश देदिये।
जानकारी के अनुसार गढवाल कमीश्नर विनय शंकर पांडेय ने 17 बर्षीय किशोर द्वारा की आत्महत्या को चिन्ताजनक बताया कि इस प्रकार की घटना बाल संरक्षण गृह मे नही होनी चहिए थी। फिलहाल इस घटना का पता मजिस्ट्रेटी जाँच के बाद हु चलेगा कि किशोर ने क्यो आत्महत्या की।
वही आगे गढ़वाल कमीश्नर ने बताया कि जाँच मे दोषी पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह मामले की जाँच मे जुट गयी है। जिससे यह पता लग जाय कि किशोर ने बाल संरक्षण गृह मे आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किशोर बीते 13 सितंबर से पोक्सो एक्ट के तहत पौड़ी के बाल संरक्षण गृह मे बंद था। किशोर ने टी शर्ट का फंदा बनाकर बाल संरक्षण गृह मे आत्महत्या कर ली थी।