हिमालय की आवाज़।
19 सिंतबर को एक दिवसीय रुद्रप्रयाग भ्रमण पर रहेंगे अनूसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से भी करेंगे भेंट, वार्ता।
उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार 19 सितंबर को एक दिवसीय जनपद पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा अनुसूचित जाति के जन प्रतिनिधियों से भी भेंट की जाएगी। साथ ही जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की जाएगी।
जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी गुरुवार (19 सितंबर) को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जनपद भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मा. अध्यक्ष जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जनपद के अंतर्गत अनुसूचित जाति के समस्त जन प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
इसके बाद अपराह्न 1:30 बजे से 3:30 बजे तक संबंधित अधिकारियों के साथ एससीएसपी योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही एससी/एसटी एक्ट में पंजीकृत प्रकरणों में अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा करेंगे।