द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा चमोली पोखरी मे चल रहे 6 दिवसीय युवा नेत्तृत्व प्रशिक्षण का सम्पन्न।
द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा चमोली पोखरी मे 08 से 13 सितंबर 2024 तक आयोजित युवा नेत्तृत्व प्रशिक्षण में 50 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री वेदव्यास गुलाटी एवं अलका गुलाटी ने महिलाओं को योग, ध्यान, संस्कार, संत्सग ओर महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के बाद महिलाये अपने गांव में श्री श्री बाल विद्या केन्द्र खोलेगी जिसमे बच्चों को योग, ध्यान संत्सग संस्कार सिखाया जायेगा, प्रशिक्षण के अन्तिम दिवस पर नशा मुक्त अभियान ओर प्रतिज्ञा ली गयी, जिसमे मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पोखरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष पोखरी, थाना अध्यक्ष पोखरी की उपस्थिती रही।
कार्यक्रम के संयोजक सुरेश थपलियाल ने बताया की उत्तराखंड के पोडी, चमोली, रूद्रप्रयाग, देहरादून मे अभी तक 500 महिलाओं को ये प्रशिक्षण दिया गया है जिसमे महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है ओर गांव के बच्चों को योग ध्यान, संत्सग, संस्कार भी मिल रहे है ओर आगे 500 महिलाओं को युवा नेत्तृत्व प्रशिक्षण दिया जायेगा।