लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग के द्वारा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी तुगलकी फरमान जारी।
मयाली तिलवाड़ा मोटर सड़क पर लगातार हो रहे नए भूस्खलन क्षेत्र बनने से रात्रि से सड़क बन्द। 6 बजे सुबह की सूचना पर 10 बजे हुई कार्यवाही ।
आपातकाल में लोक निर्माण विभाग के जेई अरुण सिंह राणा द्वारा फोन कॉल रिसीव करने की जहमत तक नही उठायी गयी।
लगातार हो रही भूस्खलन की घटनाओं से नही लिया गया सबक। विभागीय मेट ने बताया कि आपदा को देखते हुए जो जेसीबी मशीन लगाई गयी थी उनको हटा लिया गया है।
मयाली तिलवाड़ा मोटर सड़क पर स्यालसु में विभाग लापरवाही से बने भूस्खलन क्षेत्र हो या मयाली पार्किंग में 3 वर्ष पहले का पड़ा मलबा हो या पार्किंग से आगे नए भूस्खलन क्षेत्र से सड़क बार बार बाधित हो रही है।
विभागीय सम्बंधित मेट के द्वारा सड़क के सम्बंध में पूछने पर अनभिज्ञता जताना ओर सम्बंधित उच्चाधिकारी जेई से वार्ता करने के प्रयास करने पर फोन कॉल न उठाना सवाल खड़े करता है।
इस विषय मे पर्वतीय टेक्सी मैक्सी महासंघ उत्तराखंड के सहसचिव व श्रो वासुदेव टेक्सी मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री हरीश पुंडीर ने कहा है कि लगातार मौसम विभाग के दी जा रही चेतावनी व लगातार मयाली तिलवाड़ा मोटर सड़क का मलबा आकर बन्द होना आम जन जीवन के लिए विभाग की लापरवाही के कारण अभिशाप बन चुका है।
क्योंकि हमारे द्वारा सड़क बन्द होने की सूचना सुबह 6 बजे करीब सम्बन्धितों को दी गयी थी अभी 10 बजे तक भी इसपर कोई कार्यवाही का न होना कहीं न कही सम्बंधित विभाग ले द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना, स्कूली छात्र, बीमार व्यक्तियों या किसी आवश्यक कार्य से जाने वालों के लिए परेसानी का सबब बन गया है।
इस मोटर मार्ग पर घनसाली से व विकासखण्ड मुख्यालय जखोली के साथ साथ लस्या, बांगर, सिलगढ़ पट्टियों के गावँ के लोगों के आना जाना है जिसे अनदेखा करना कहीं न कहीं क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार करना है।
यदि विभाग के द्वारा इस तरह की लापरवाही बरती गई तो क्षेत्र की जनता के द्वारा मयाली बाजार में धरना प्रदर्शन शासन प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा।