रामरतन पवांर/जखोली
शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार पर जानलेवा हमला करने को लेकर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रूद्रप्रयाग ने जिलाधिकारी के मध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।
पत्रकारों ने हमलावरो के खिलाफ मुख्यमंत्री से त्वरित कार्यवाही करने की माँग।
कार्यवाही नही की गई तो करेंगे आंदोलन।
रुद्रप्रयाग- लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर शराब माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किये जाने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन रुद्रप्रयाग ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर मे एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया।
पत्रकारों पर हो रहे अपराधिक व व्यवस्थागत उत्पीड़न से सम्बंधित जिला जिलाधिकारी डा० सौरभ गहरवार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन मे पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हो रहे अपराधिक हमले के लिए समस्त पत्रकार निंदा करते हैं।
वही पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चमोली ने कहा कहा कि ऋषिकेश मे पत्रकार योगेश डिमरी पर शराबमाफियो द्वारा जानलेवा हमला व हल्द्वानी मे पत्रकारों का उत्पीड़न करना लोकतंत्र के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।
पत्रकारों का कहना है कि बैखौफ माफियाओं की खुली दादागिरी व प्रदेश गिरती कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की। पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री से योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने की बात की।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व त्रृषिकेश मे आंवला न्यूज पोर्टल के वरिष्ठ पत्रकार पर शराब माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया था,शराब तस्करों द्वारा पत्रकार पर हमला करने का मुख्य कारण ये था कि उन्होंने त्रृषिकेश तीर्थनगरी मे शराब तस्करों द्वारा लगातार अवैधानिक रुप से शराब सप्लाई करने की आवाज अपने चैनल के माध्यम से उठाते रहे।
ज्ञापन देने वालो मे देवेन्द्र चमोली,बद्री नौटियाल, रामरतन पवांर, नरेशभट्ट, प्रकाश रावत, श्यामलाल सुन्दरियांल, बिरेन्द्र सिह बर्तवाल, पंकज नेगी, सत्यपाल नेगी, हरेन्द्र सिंह, सतीश भट्ट, भूपेन्द्र भंडारी, अजय आंनद नेगी सहित कई पत्रकार मौजूद थे।