पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पेश हुए ईडी के सामने

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पेश हुए ईडी के सामने,
खबर शेयर करें:

 पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पेश हुए ईडी के सामने।

 कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ईडी के सामने हुए पेश सुबह से चल रही है पूछताछ।

आज सुबह ईडी के सामने पेश हुए हरक सिंह रावत वन विभाग के पाखरो रेंज घोटाले में सीबीआई Same बाद अब ईडी ने भी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर शिकंजा कस लिया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरों रेंज घोटाले मामले में हरक सिंह रावत से CBI और ED लगातार पूछताछ कर रही है। इसी मामले में पूछताछ के लिए ED ने हरक सिंह रावत को दफ्तर बुलाया था। जिसके बाद आज सुबह दफ्तर खुलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ED ऑफिस पहुंच गए। CBI भी 14 अगस्त को इसी मामले में हरक सिंह रावत से पूछताछ कर चुकी है।

हरक सिंह रावत पर कॉर्बेट नेशनल पार्क पार्क के कालागढ़ पाखरोंं टाइगर रेंज सफारी के लिए 106 हेक्टेयर में 163 पेड़ों के कटान की अनुमति दी लेकिन 6093 पेड़ काट दिए। इसके साथ ही पार्क में अवैध निर्माण का आरोप है। 

  2022 में इसी मामले को लेकर विजिलेंस ने हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया था। तत्कालीन कुछ अधिकारियों की भी गिरफ्तारी की गई थी। विजिलेंस ने पिछले साल अगस्त में हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की। जिसमें विजिलेंस को कोई अहम दस्तावेज भी मिले थे और एक पेट्रोल पंप पर सरकारी जनरेटर बरामद भी हुआ था।

कार्बेट पार्क के पाखरो रेंज के घटनाक्रम पर अबतक की कार्यवाही पर एक नजर - त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के समय 2019 - 20 का है यह मामला। 

पेड़ कटान के लिए 163 पेड़ों के कटान की अनुमति ली गयी थी जबकि मौके पर 6000 पेड़ों के कटान का मामला सामने आया। 

प्रकरण के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (ntca) के द्वारा निरीक्षण किया गया।  इस निरीक्षण के बाद सुप्रीम कोर्ट में यह मामला गया और आरोपपत्र दाखिल हुए। 

वन एव पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार व एनजीटी व उत्तराखंड वन विभाग ने इस मामले की जांच की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले पर स्वतः सज्ञान लेकर सरकार से जबाब माँगा। 

मामले के सामने आने पर तत्कालीन पार्क वार्डन जेएस सुहाग को निलंबित किया गया। 

कालागढ़ के डीएफओ निलंबित और किशनचंद को गिरप्तार किया गया। पाखरो रेंज के वनाधिकारी ब्रिज बिहारी शर्मा निम्बित और गिरप्तार। 

तत्कालीन पीसीसीएफ राजीव भृतहरि को पद से विमुक्त किया गया। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->