स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने मुख्य अतिथि के रुप मे की शिरकत

रामाश्रम (जखोली) इटंर कालेज मे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने मुख्य अतिथि के रुप मे रामाश्रम (जखोली) इटंर कालेज मे की शिरकत।

स्वच्छ पेयजल हेतु रिवर्स ऑस्मोसिस (RO) की स्थापना व लोकार्पण किया।

आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग विधानसभा रुद्रप्रयाग के अंतर्गत जखोली रामाश्रम स्कूल इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर भाजपा नेता कमलेश उनियाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश सह मीडिया  प्रभारी भारतीय जनता पार्टी कमलेश उनियाल  ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम  ध्वजारोहण कार्यक्रम व संस्कृति कार्यक्रम में उपस्थित रहे और साथ ही स्कूल में बच्चों के स्वच्छ जल RO (Reverse Osmosis)का उद्घाटन किया ।

कमलेश उनियाल ने कहा कि आज का छात्र कल देश का भविष्य है और अंग्रेजों की गुलामी के बाद हमारे पूर्वज भारतीयों ने व स्वतंत्रता सेनानियों   ने जो सपना देश की आजादी का देखा था वह आज के ही दिन साकार हुआ उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सपनों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है।

   हमें अपने जीवन में सपने देखना चाहिए और उन सपनों को साकार करने के लिए उनको लिखना चाहिए उनको रोज पढ़ना चाहिए और उन पर एक तिथि जरूर होनी चाहिए। ताकि वह उद्देश्य में परिवर्तित हो करके हम उसे दिशा में कार्य करें और हम बड़े होकर जो भी बनना चाहते हैं। वह सपना हमारा सरकार हो इसके लिए हमें अपने ड्रीम पर फोकस करना चाहिए क्योंकि पावर ऑफ अट्रैक्शन के माध्यम से हम हमारे अवचेतन मन में हमें क्यों बनना चाहिए उसकी पिक्चर बनती है और हम इस दिशा में कार्य करते हैं ।

  उन्होंने कहा कि बच्चों का दायित्व अपने माता-पिता व अपने देश अपने प्रदेश अपने गांव के प्रति भी होता है उसको किस तरह से हम निभाएं उसका भी हमें पूर्ण ध्यान रखना चाहिए। प्रत्येक वह चीज जो समाज को व हमें खराब करती है उसे नकारात्मक चीज से हमें दूर रहना चाहिए। क्योंकि हमारी संगत ही हमारा भविष्य निर्धारित करता है। हमें सदैव अच्छे व सकारात्मक व्यक्तियों के साथ रहनी चाहिए उन व्यक्तियों की जीवनी पढ़नी चाहिए उन व्यक्तियों के बाद सूचना चाहिए और उनका अनुसरण करना चाहिए।

   ताकि हम अपने जीवन में कामयाब रहे इसके उपरांत उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ जल हेतु आरो लगाया व उसका उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ ने मान्य कमलेश उनियाल का बहुत-बहुत आभार अभिनंदन किया।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शंभू प्रसाद उनियाल प्रधान देवल, लस्या पट्टी पर्यटन मेला  समिति के अध्यक्ष मेवाड़, अमित कुमार, विनोद सिंह मियां, सुश्री आशा देवली, रोशन लाल बिजल्वाण, सुजान सिंह भंजारी,  पूजा, दिनेश सिंह पंवार, गजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवाल, नीलकंठ सकलानी, जितेन्द्र कुमार,  डॉ. जगदम्बा प्रसाद चमोली, श्री लखपत सिंह राणा, श्रीमती कामना भंडारी, भगवती प्रसाद, पद्मेन्द्र कुमार, शालिनी, भावना जोशी, श्रीमती किरण आदि उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->