ग्राम पंचायत के पुनर्गठन से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित

पंचायत के पुनर्गठन से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

ग्राम पंचायत के पुनर्गठन से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई हेतु तिथि निर्धारित 

विकास खंड अगस्त्यमुनि से संबंधित ग्राम पंचायतों की सुनवाई हेतु तिथि संशोधित

 रुद्रप्रयाग -जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तावों पर विकास खंडवार अंतिम सूची प्रकाशित करने के बाद पूर्व में विकास खंड अगस्त्यमुनि से संबंधित ग्राम पंचायतों की सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि (20 अगस्त) में संशोधन किया गया है।

       जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में गठित समिति अलग-अलग तिथियों में विकास खंडवार प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई करेगी। ग्राम पंचायत जखोली से संबंधित प्राप्त आपत्तियों पर 17 अगस्त को सुनवाई की जाएगी।

 इसी तरह विकास खंड अगस्त्यमुनि व विकास खंड ऊखीमठ से ग्राम पंचायत के पुनर्गठन से प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई 21 अगस्त, 2024 को जिला कार्यालय सभागार में प्रातः 11 बजे की जाएगी। इससे पूर्व विकास खंड अगस्त्यमुनि हेतु 20 अगस्त की निर्धारित की गई थी जिसमें संशोधन करते हुए 21 अगस्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने आपत्तियों से सुनवाई के अवसर पर संबंधित व्यक्तियों से अपना पक्ष रखने हेतु स्वयं उपस्थित होने की अपील की है।

 उन्होंने बताया कि जनपद की ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन प्रस्तावों का निस्तारण होने के बाद अंतिम प्रकाशन 22 अगस्त,2024 को कर दिया जाएगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->