हिमालय की आवाज।
रूद्रप्रयाग जिले मे अपनी पत्नी पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप।
घटना के बाद से आरोपी पति फरार, पुलिस जुटी तलाश मे।
रुद्रप्रयाग जिले से अभी अभी एक व्यक्ति के द्वारा अपनी ही पत्नी पर गोली मार देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
घटना को अंजाम देने के बाद से मृतिका का पति लापता बताया जा रहा। आपको बता दे कि महिला रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत नगरपालिका के वार्ड नंबर एक अमसारी मे किराये के मकान पर रहती थी और लगभग दो हफ्ते से किराये के मकान पर रही थी।बताया जा रहा है कि ये महिला इससे पूर्व अपनी माँ के साथ बसुकेदार मे रहती थी, मृतिका की माँ बसुकेदार मे एक सफाई कर्मचारी का काम करती है।
ज्ञात हो कि 26 वर्षीय विवाहिता राधिका देवी की उसके पति ने आज दोपहर को गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद से राधिका का पति फरार चल रहा है। गोली लगने के बाद मृतिका के रिश्तेदारो ने उसको आननफानन मे जिला अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन उससे पहले ही राधिका की मौत हो चुकी थी। उसकी माँ को हत्याकांड की सूचना दी गयी है।ये भी बताया जा रहा है कि दोनो के बीच तलाक का भी मामला चल रहा था। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी है और मामले की जाँच कर रही। अब आगे और जाँच के बाद ही घटनाक्रम का पता चल सकेगा।
यह भी बताते चले की शायद ही रूद्रप्रयाग जिले गोली मारने की ये पहली घटना है।