ग्राम पंचायत बोरा के दुर्गाधार में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
खबर शेयर करें:

   रिपोर्ट मानेंद्र कुमार पप्पू/दुर्गाधार चौपता

ग्राम पंचायत बोरा के दुर्गाधार में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन।


ग्रामीणों द्वारा 21 समस्याएं दर्ज कराई गई, 15 समस्याओं का जन चौपाल में ही हल किया गया बाकी समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया  




जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी के नेतृत्व में चौपाल का आयोजन किया गया।

रुद्रप्रयाग- ग्राम सभा बोरा दुर्गाधार चौपाल में  ग्रामीणों द्वारा 21 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिन समस्याओं में, ग्राम पंचायत बोरा में, प्राथमिक विद्यालय गोद के  अगल-बगल बांज के पेड़ों की लोपिग, दुर्गाधार से मवाधार पांच सौ मीटर की दूरी तक रोडो के नीचे  साइड में सेफ्टी गाटर्, गौशालाएं, अटल आवास, परित्यक्ता पेंशन, वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम चढ़ाना, विश्वकर्मा योजना की जानकारी, बंदरों व् जंगली सुअरों से निजात, पीएम किसान पेंशन, जिला पंचायत से कूड़ा उठाने गाड़ी की मांग, पानी की समस्या, राशन वितरण हेतु आदि समस्याएं दर्ज की गई। 

सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों, आम जनता तक पहुंचे, ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज विकासखंड अगस्त्यमुनि  के  अंतर्गत जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बोरा दुर्गाधार में  जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

ग्रामीणों द्वारा 21 समस्याएं दर्ज कराई गई, 15 समस्याओं का जन चौपाल में ही हल किया गया बाकी समस्याओं को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया 

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में ग्रामीण रीना देवी के द्वारा अवगत कराया गया प्राथमिक विद्यालय गोद के अगल-बगल बांज के पेड़ बहुत सारे हैं, जिन पेड़ों से बरसात आंधी तूफान में स्कूली बच्चों को खतरा बना रहता है, वहीं रेजा देवी का आधार कार्ड बनाने में  फिंगरप्रिंट तकनीकी समस्या आ रही थी।  जिसे मौके पर ही संबंधित विभाग को दूरभाष के माध्यम से निपटाया गया। 

 सुमित्रा देवी ने अपने मकान के पीछे से रोड का पुस्ता गिरने से  बच्चों सहित मकान को खतरा बताया है।  ग्रामीण रमेश लाल ने दुर्गाधार से मवाधार  तोक तक पांच सौ मीटर की दूरी तक रोड के नीचे साइड मे सेफ्टी  गाटर लगाने की मांग की ।  कविता देवी ने अटल आवास में दो साल से आवेदन किया है पर अभी तक अटल आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।  ग्राम सभा बोरा में अपने मायके में पति से कई सालों से अलग रह रही दो महिलाओं, सरला देवी वह गुड्डी देवी ने अपनी आर्थिक के लिए परित्यक्ता पेंशन लगवाने की अपील की।  दलेबू लाल ने स्वच्छ गांव बनाने के लिए दुर्गाधार में जिला पंचायत से कूड़ा गाड़ी लगवाने की समस्या बताई ।  प्रियंका देवी ने अपनी समस्या को अवगत कराते हुए कहा मेरा नाम राशन कार्ड में नहीं चढ़ पाया है।  गांव में सबसे बड़ी समस्या बंदरों जंगली सुअरों से फसल को नुकसान को रोकने के लिए मानेंद्र कुमार ने वन विभाग से रोकथाम के लिए प्रार्थना पत्र दिया। 

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी वरद जोशी ने  कहा सरकार की मंशा दूर दरस्त ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे आम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 

    जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीण एवं क्षेत्रवासियों को उपलब्ध हो सके, उन्होंने कहा सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें हर वर्ग को लाभ मिल सके, इसीलिए सभी को प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है।  जन समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया है उनके द्वारा जो समस्याएं दर्ज कराई गई हैं उन समस्याओं को संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करवाई जाएगी । 

ग्राम पंचायत बोरा की प्रधान जयंती गुसाईं ने सभी विभागों से आए हुए अधिकारी कर्मचारी गणों को सभी जन समस्याओं पर अमल में लाने के लिए अपील की साथ ही साथ सभी का आभार जताया ।  

सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के अवसर पर  बोरा के उप प्रधान हरीश सिंह गुसाई, राजस्व उप निरीक्षक जयवीर सिंह राणा, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार, मनरेगा रोजगार सेवक पुष्कर लाल, पशुपालन विभाग से विशेश्वरी देवी,  रा० इ० कॉलेज चोपता से प्र० प्रधानाचार्य विनोद कीमोठी, संकल् प्रभारी चोपता दिगंबर सिंह राणा, उद्यान विभाग से रविंद्र गुसाई, आशा सर्वेश्वरी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद गुसाई, करणवीर सिंह गुसाई, गोकुल टमटा, राखी गुसाई, किरण गुसाई आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->