बिस्तर में सो रहे बालक को सांप ने काटा हुई मौत

बिस्तर में सो रहे बालक को सांप ने काटा हुई मौत
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज

बिस्तर में सो रहे बालक को सांप ने काटा हुई मौत।

सांप के काटने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत, से क्षेत्र में भय का माहौल।

कहीं न कहीं भौतिकवादी युग मे मानव वन्यजीव संघर्ष हो या सांप का काटना के लिए हम भी कही न कहीं एक बहुत बड़ा कारण बन गए हैं।

हल्द्वानी: बरसात के समय सांपो के निकलने की घटनाएं लगातार आती हैं। हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में वीआईपी गेट स्थित राजीव नगर बंगाली कालौनी में सांप के काटने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत की दुखद ख़बर सामने आयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार बालक घर पर सौ रहा था इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया । वीआईपी गेट दो किलोमीटर स्थित राजीव नगर बंगाली कालौनी निवासी अतुल कुमार का 10 बर्षीय बेटा देवराज अपने घर पर सो रहा था ओर उसे जहरीले सांप ने काट लिया।

 घटना की जानकारी परिवार को तब लगी जब देवराज को उठाने के लिए उसे पिता ने आवाज दी लेकिन काफी देर तक जब देवराज नही उठा तो देखा कि सांप ने बालक को डंस रखा है। बच्चे को उपचार के लिए लालकुआँ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 बालक के मौत से माता पिता और परिजनों में मातम छा गया है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है।  ओर मृतक बालक के शव को हल्द्वानी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम को मौके पर भेज दिया है तथा शव के पोस्टमार्टम के बाद भी पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई अगर सांप ने काटा है तो परिवार को उचित दिया जायेगा।

लगातार बढ़ रही घटनाओं के लिए कहीं न कहीं हम भी कारण हैं। इस भौतिकवादी युग मे काश्तकारी हो या श्रमदान करके आसपास की झाड़ियों को साफ करके कुछ हद तक सुरक्षित रहने की  व्यवस्था बनाने में हम स्वयं ही  अनुभव करें कि हम इन कारणों के लिए कितना जिम्मेदार हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->