हिमालय की आवाज़/
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत की बिगड़ी हालत, देहरादून के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज।
केदारनाथ विधायक की बेटी ने भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर की शेयर।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ क्षेत्र की विधायक शैलारानी रावत का स्वास्थ्य खराब होने के चलते देहरादून के एक अस्पताल में वेंटीलेटर पर हैं।
अपनी माँ की बीमार स्थिति में विधायक की बेटी ऐश्वर्या रावत ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने अपनी माँ के स्वस्थ्य होने के लिए सभी शुभचिंतकों से अपनी मां के स्वस्थ होने के लिए ईश्ववर से प्रार्थना करने का अनुरोध किया है।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत लम्बे समय से गंभीर बीमार से लड़ रही हैं। विधानसभा चुनाव से कुछ पहले ही इलाज करके लोटी थी। उन्होंने बीमारी से लड़ते हुए विधानसभा का चुनाव जीता और जनता के बीच समर्पित रही।