एक दिवसीय लस्या पट्टी महोत्सव का किया गया आयोजन

बुढ़ना के अटल आदर्श इटंर कालेज मे एक दिवसीय लस्या पट्टी महोत्सव का किया गया आयोजन
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

बुढ़ना के अटल आदर्श इटंर कालेज मे एक दिवसीय लस्या पट्टी महोत्सव का किया गया आयोजन। 

महोत्सव मे उत्सव ग्रूप द्वारा किया गया चक्रव्यूह का मंचन।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ।

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना के अटल आदर्श राजकीय इटंर कालेज मे लस्या पट्टी के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया चक्रव्यूह का शानदार मंचन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रमुख प्रदीप थपलियाल सर्जन व लेखक डाक्टर महेश भट्ट,तथा संरक्षक  राजकीय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिह नेगी मौजूदा रहे। 

   बकार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण का केन्द्र चक्रव्यूह रहा यह चक्रव्यूह  जाने माने रंगमंचकर्मी डाक्टर राकेश भट्ट के निर्देशन मे  उतसव ग्रूप द्वारा किया गया।

साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजक ललूड़ी के क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेन्द्र भंडारी के दिशा निर्देशन पर हो रहे लस्या पट्टी के उत्तराखंड राज्यआंदोलनकारियों,

प्रगतिशील किसानो  ढोल वाद्यको   सहित विभिन्न विभागों मे कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, व सेवानिवृत्त होने वाले लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन गीरीश बड़ोनी ने किया।

ज्ञात हो कि लस्या पट्टी द्वारा इस महोत्सव को प्रथम बार करवाया गया है इस महोत्सव कराने का मुख्य कारण यह भी है कि क्षेत्र के लोगो को उनके बच्चों मे कुछ करने की चेतना प्राप्त हो सके क्योकि महोत्सव मे जो लोग पढ़ लिखकर विभिन्न सरकारी पदो पर कार्य कर रहे है या सेवानिवृत्त हो चुके है जो लोग एमबीबीएस कर रहे है या डाक्टर बनकर अपनी सेवाएं दे रहे उन सबको सम्मानित करके पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सीख मिल सके,भाईचारा बने रहे व लोग अपनी संस्कृति, के प्रति भी सजग रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भरत सिह चौधरी ने महोत्सव के आयोजन भूपेन्द्र भंडारी सहित पूरी आयोजक मंडल   को इस सफल कार्यक्रम के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी

मुख्य अतिथि ने कहा कि मैने इतनी भीड़ कभी नही देखी हजारो की संख्या मे महोत्सव मे पहुंचे हजारों की संख्या मे पहुंची जनता को देखकर वे गदगद हो उठे।

उन्होंने जखोली मे जलागम शूरु कराने की भी बात कही ताकि जलागम शूरु होने हे गाँवो मे गरीब परिवारो, प्रगतिशील किसानों को इसका फायदा मिले व साथ ही विधायक ने  अटल आदर्श इटंर कालेज बुढना को 10 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की।

   इस मौके पर भरत सिह चौधरी, प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व जेष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी, हयात सिह राणा,  नागेन्द्र इटंर कालेज के प्रधानाचार्य शिव सिह रावत, शिव सिह नेगी, बिरेन्द्र राणा, धूम सिह राणा, शम्भू प्रसाद उनियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पवांर सहित लस्या पट्टी के समस्त जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ताओं  सहित सैकड़़ो लोग उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->