धारकोट में श्रीराम राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला समापन

श्रीराम राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला समापन।
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

धारकोट में श्रीराम  राज्याभिषेक के साथ ही रामलीला  समापन।

बतौर मुख्य अतिथि जखोली प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने रिब्बन काट करके दीप प्रज्वलित कर किया रामलीला मंचन का शुभारंभ।

जखोली। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत धारकोट में आयोजित रामलीला मंचन का प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक व प्रसाद वितरण के साथ ही समापन हो गया है। कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को भगवान श्रीराम के अयोध्या वापसी के साथ भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया और श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ। 

   भगवान श्रीराम संग माता सीता राजगद्दी पर विराजमान हुईं। लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान सहित पूरी अयोध्या में खुशी मनाई गयी। 

   इससे पहले ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित एवं रिबन काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया है। 

    इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से हमें सीख लेकर सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया है।

     रामलीला समिति के अध्यक्ष व ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए समिति के सदस्यों व ग्रामीणों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

    ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, योगगुरु कृपाल सिंह पंवार, सभासद संजय रावत, शिव सिंह पंवार, दीपक पवार, शर्मा लाल, दीपक रावत, मोहन सिंह नेगी, जगदीश भंडारी, लक्ष्मण भंडारी, श्रीमती दीपा भंडारी, प्रधान ममता कैंतुरा, जयेंद्र भंडारी, धीरेंद्र पडियार, अंकुर रावत, धन सिंह कैंतुरा, कविन्द्र कैंतुरा आदि लोग उपस्थित रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->