रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
रूद्रप्रयाग पहुँचकर अपर सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण सचिव ने जिला चिकित्सालय एवं राजकीय माधवाश्रम चिकिस्तसालय कोटेश्वर का किय सघन निरीक्षण।
अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमनदीप कौर द्वारा 16 अक्टूबर को राजकीय माधवाश्रम एंव राजकीय चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। अपर सचिव स्वास्थ्य द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य को दूरस्त बताते हुए नियमित बनाने के निर्देश दिये।
राजकीय माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर भ्रमण के दौरान उनके द्वारा आर्थोपेडिक विभाग ,नेत्र विभाग, बाल रोग, फिजियोथैरेपी, एक्सरे- अनुभाग, निर्माणाधीन 42 शैय्या युक्त बाल रोग अनुभाग 50 शैय्याओ का, 60 शैय्याओ का क्रीटीकल केयर ब्लॉक, 53 शैय्याओ का G+3 चिकित्सालय भवन व चिकित्सालय कर्मियो के लिए निर्माणाधीन ट्रंजिस्ट हास्टल का भी जायजा लिया व जानकारी प्राप्त की।
साथ ही कार्यदाई संस्था द्वारा निर्माण कार्य समय अवधि पर पूर्ण न किये जाने कारण बताओ नोटिस एवं अर्थदण्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर सचिव द्वारा राजकीय माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर मे पदो को शीघ्र सृजित करने हेतू शासन एवं निदेशालय स्तर से कार्यवाही करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर संजीव पाल को निर्देश दिये गये।
भ्रमण से पूर्व अपर सचिव द्वारा जिला कलेक्ट्रेट मे जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक मे जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की गयी।
इस मौके पर मुख्यचिकित्साधिकारी डाक्टर हरीश चन्द्र सिह मार्तोलिया, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डाक्टर संजीव पाल सिह भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव ने राजकीय चिकित्सालय के आक्समिक गाईनी अनुभाग ब्लड बैंक, पैथालॉजी ,अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, दन्त, इ एन टी, सी सी यू, डालेसिस, अटल आयुष्मान औषधि वितरण कक्ष एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया ।
उनके द्वारा जिला रूद्रप्रयाग मे कम मानव संसाधन होने के बावजूद भी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर मुख्यचिकित्सा अधीक्षक की जम कर तारीफ की गयी।
वही कार्डियेक यूनिट के संचालन तथा पैथोलॉजी लैब को उत्तराखंड के समस्त राजकीय चिकित्सालयो मे सर्वश्रेष्ठ बताया गया। उन्होंने अश्वासन दिया की (You aur Quout we pay) के अन्तर्गत बिशेष चिकित्सा शीघ्र की जायेगी जिससे रोगियों को शासन की भावनाओं के अनुरूप चिकित्सालय मे ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी ने भी अपर सचिव द्वारा शिष्टाचार भेंट कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारीप्रापि की गई।
इस मौके पर चिकित्सालय मे कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी फार्मेसिस्ट संवर्ग द्वारा अपर सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को अपने अपने संवर्ग से संमन्धित समस्याओं से अवगत कराया। बातचीत के दौरान उनके द्वारा संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी माँगो को शासन स्तर पर संदर्भित किया जायेगा।
भ्रमण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्साधिकारी एच सी एस मार्तोलिया, मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डाक्टर संजीव सिह पाल, नर्सिंग सहायका अधीक्षका रुकमणी देबी सहित चिकित्सालय के अधिकारी /कर्मचारी मौजूद थे।


