रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
राजकीय इंटर कालेज खांकरा मे प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात प्रभुदयाल भंडारी के राईका त्यूँखर मे स्थानांतरण होने से विद्यालय परिवार ने उन्हें दी भावभीनी विदाई।
जखोली रुद्रप्रयाग। राजकीय इण्टर कालेज खांकरा में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक व पूर्व सैनिक सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुदयाल सिंह भण्डारी का राजकीय इण्टर कालेज त्यूंखर लस्या में स्थानान्तरण होने पर विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय जनता ने भावभीनी विदाई दी है। विदित हो कि प्रभुदयाल भण्डारी का राइंका खांखरा में 11 वर्षों तक योगदान रहा है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कार्यालय अभिलेख सहित, प्रयोगशाला के कार्यों के साथ-साथ शैक्षिक, खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनका चिरस्मरणीय योगदान रहा है।
विदाई समारोह में प्रधानाचार्य विनोद कुमार दिलगुड़ी ने उनका माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी बताते हुए भावभीनी विदाई दी है। कार्यक्रम में अनिल बैंजवाल, वृजमोहन डिमरी, विनोद ककड़ियाल, उर्मिला कुमार, आशी वर्तवाल, सीमा देवी, निर्मला देवी सहित विद्यालय के शिक्षक कर्मचारी, छात्र छात्राएं व ग्रामीणों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है।


