हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
नाबालिक महिला संबंधी संगीन अपराध से संबंधित शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चमोली- दिनांक 15/10/2023 को वादी ने थाने पर आकर लिखित सूचना दी कि मेरी नाबालिक बहन जो की मार्च के महीने में जंगल गई थी उस दौरान जंगल में हमारे गांव के ही नामजद के द्वारा मेरी बहन को डरा धमका कर जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए जिस कारण मेरी बहन गर्भवती हो गई जब मेरी मां को इसके बारे में जानकारी मिली तो आरोपी व उसकी पुत्री द्वारा बिना परिजनों की सहमति के पीड़िता को श्रीनगर अस्पताल में ले गए तथा वहां पर पीड़िता का प्रसव कराया गया तथा वर्तमान में पीड़िता की बच्ची को आरोपी की पुत्री द्वारा अपने पास रखा गया है
👉 पुलिस कार्यवाही - उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नन्दानगर पर मुकदमा अपराध संख्या 16/2023 धारा 376(3)/506 201/120 बी भादवि एवं पोक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना उप निरीक्षक पूनम खत्री के सुपुर्द की गई विवेचना जारी है
👉 प्रकरण नाबालिक महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने के कारण *पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव व क्षेत्राधिकारी चमोली के निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
👉 गठित टीम द्वारा अभियुक्त बलवीर की गिरफ्तारी हेतु उसके घर व संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई जिसे आज मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से नन्दा नगर घाट से गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्ययालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है
नाम पता अभियुक्त
आरोपी थाना नंदा नगर घाट उम्र 52 वर्ष
पुलिस टीम
(1) उप निरीक्षक पूनम खत्री
(2) अपर उप निरीक्षक संदीप
(3) कांस्टेबल नरेश


