रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी चमोली पुलिस ने तस्करों के मंसूबों को किया नाकाम ।
अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ कोतवाली चमोली पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन को किया सीज।
चमोली -पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव(IPS) द्वारा जनपद में सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों/नशे का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 22/09/2023 को कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान *क्षेत्रपाल* के पास से वाहन संख्या UK-11- 2217 आल्टो कार में अभियुक्त विक्रम प्रसाद पुत्र उदय राम निवासी नंदानगर घाट से कुल 05 पेटी mac dowells अंग्रेजी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज़ किया गया।
अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में लगातार अभियान जारी है।
अभियुक्त का नाम व पता-
विक्रम प्रसाद पुत्र उदय राम निवासी नंदानगर घाट
पंजीकृत अभियोग व धारा- मु0अ0सं0 36/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम।
*पुलिस टीम-*
1- अ0उ0नि0 देवेन्द्र यादव
2- कां0 देवेन्द्र बुटोला
3- कां0 बनवीर