रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
राजकीय महाविद्यालय जखोली मे उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक के दिशानिर्देश अनुसार किया गया ई रक्तकोष पंजीकरण एव रक्त परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
जखोली- 20 सितंबर 2023 दिन बुधवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली रुद्रप्रयाग में उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक जी के दिशा निर्देश अनुसार एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.(कु.) माधुरी के निर्देश अनुसार ई रक्त कोष पंजीकरण, आयुष्मान आभा जानकारी, रक्त परीक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ. कुशपाल स्वास्थ्य विभाग जखोली, संग टीम डॉ. मनीष कुमार, श्री पंकज वर्मा, श्री संजय रावत आदि ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का ई रक्त कोष पंजीकरण कराया, रक्त परीक्षण आयुष्मान आभा आईडी, रक्तदान आदि के संबंध जानकारी प्रदान की, इसी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को जागरुक भी किया गया। तथा महाविद्यालय के ई रक्त कोष पंजीकरण नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ. बबीत कुमार बिहान ने छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभाग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया।
रेड क्रॉस इकाई प्रभारी डॉ. सुभाष कुमार ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर नंदलाल ने एंटी ड्रग्स से संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. भारती, डॉ. दिलीप सिंह, डॉ. सुमित बिजलवान, कर्ण पंवार, कुमारी सोनम आदि ने सहयोग प्रदान किया तथा अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवेश चंद्र जी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम समय-समय पर महाविद्यालय में संचालित होते रहने चाहिए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में श्री अनिल सेमवाल एवं श्री प्रीतम राणा भी उपस्थित रहें।