गुप्तकाशी क्षेत्र से विवाहिता शनिवार सुबह से लापता, परिजनों ने की मदद की अपील।
गुप्तकाशी क्षेत्र से 24 वर्षीय विवाहिता घर से लापता होने से क्षेत्र में खलबली मच गई है। परिजनों के द्वारा गुप्तकाशी पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार गुप्तकाशी के समीप स्थित देवर गाँव की 24 वर्षीय विवाहिता मनीषा पत्नी विपिन सिंह शनिवार सुबह तकरीबन 9 बजे परिजनों को बिना बताए घर से कही चली गई है। सुबह 11 बजे उसे पैसेंजर वाहन से बांसवाड़ा में उतरते हुए कुछ लोगों ने देखा था। लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
गुमशुदा महिला का मायका जखनोली गाँव में है, मनीषा के पिता वीरेन्द्र सिंह रावत और परिजनों ने गुप्तकाशी पुलिस चौकी में मनीषा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही परिजनों ने मनीषा से घर लौटने की अपील की है। व अपील की है कि अगर किसी को भी जानकारी हो तो संपर्क करें-
9997070132
963483777
9675183737


