छापेमारी के दौरान सौंराखाल मे स्थित जनरल स्टोर की दुकान मे पकड़ी 03 पेटी शराब की

अवैध शराब का कारोबार आखिर कब तक लोग रहेंगे परेशान,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान सौंराखाल मे स्थित जनरल स्टोर की दुकान मे पकड़ी 03 पेटी शराब की।

शराबमाफियो द्वारा गाँव गाँव मे शराब पहुँचाने का धन्धा चरम सीमा पर है जिस कारण से ग्रामीण इलाको मे छुट भैया भी शराबमाफियो की डगर पर गाँवो मे छोटा मोटा धन्धा दुकान की आड़ पर कर रहे ये एक ही गाँव की कहानी नही बल्कि पूरे विकासखंड जखोली की कहानी है ।

  आपको अवगत करा दे कि भरदार पट्टी के अन्तर्गत आवकारी विभाग ने चैकिंग के दौरान सौंराखाल मे स्थित एक जनरल स्टोर मे तीन पेटी शराब बरामद की है।

   ग्रामीण क्षेत्रो मे शराबमाफियो व शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग मुस्तैदी से जुटी है। कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्रो मे अवैध रुप से शराब बेचकर गांव का माहौल खराब कर रहे है। ऐसे लोगो के खिलाफ आबकारी विभाग सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। 

   आबकारी निरीक्षक लालूराम ने बताया कि भरदार पट्टी मे कई दिनो से अबैध शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, तत्पश्चात आबकारी टीम ने सौंराखाल पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति के दुकान की तलाशी ली।

तलाशी मे ललित सिह राणा पुत्र सबल सिह राणा के जनरल स्टोर की दुकान पर टीम न तलाशी के दौरान शराब की 3 पेटी शराब बरामद की।

आबकारी निरीक्षक ने ललित सिह राणा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। आबकारी निरीक्षक ने ये भी बताया है कि गाँवो मे अबैध शराब रुप से बेची जाने वाली शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

इस मौके पर आबकारी निरीक्षक लालू राम, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद कोठारी, सिपाही बीना, शुभम असवाल, बंटी, प्रमोद, धर्मेन्द्र जगवाण आदि शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->