असहाय की मदद करना मानवता का पहला कर्तव्य

बीमारी से जूझते हुए महेंद्र सिंह कण्डारी के द्वारा आर्थिक मदद की अपील,
खबर शेयर करें:

हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल

 असहाय की मदद करना मानवता का पहला कर्तव्य।

हम मिलकर एक होनहार की मदद ऐसे समय मे करेंगे जब वह असहाय होकर आसमान को ताक रहा है।

बीमारी से जूझते हुए महेंद्र सिंह कण्डारी के द्वारा आर्थिक मदद की अपील।

 दुःखी जीवन गरीब घर, और पिताजी का साया बचपन मे उठना, ऐसे में  शरीर साथ न दे तो उस आदमी से ज्यादा असहाय कौन हो सकता है। 

महेन्द्र सिंह कण्डारी स्वर्गीय श्री भरत सिंह कण्डारी ग्राम सभा खलतरा पोस्ट ऑफिस मटई विकास खण्ड नन्दानगर जिला चमोली उत्तराखंड।

           लम्बे समय से बिमारी से जूझ रहें हैं। महेंद्र सिंह ने बताया कि में अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं, मेरे पिताजी का साया मेरे सर से बचपन में ही उठ गया था, मेरी मां ने पूरी पढ़ाई करवाई, मैंने सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक किया है कुछ समय मैंने सेलाकुई देहरादून में निजी कंपनियों में कार्य किया लेकिन मुझे बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है इसके बाद मेरा इलाज देहरादून, दिल्ली और चंडीगढ़ के अस्पतालों में लंबे से चल रहा है।

    अंततः डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी किडनी में इंफेक्शन होने के कारण मेरी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया है इस लिए मेरे जीवन के लिए किडनी स्थानांतरित होना अत्यंत जरूरी है।

  मेरी मां ने मुझे किडनी देना का निर्माण किया है डाक्टर की सलाह के बाद चिकित्सा संबंधित सभी जांच पूरी होने के बाद किडनी हस्तांतरण का निर्णय लिया गया है। 

विगत दो-तीन सालों में बीमारी के जूझते हुए मेरी मां के पास जो आर्थिक पूंजी थी वह लगभग समाप्त हो गई है इसलिए मेरी किडनी हस्तांतरित में कुछ आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ रही है मैं आप सभी से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करता हूं आप मेरे जीवन और मेरे इस कष्ट में समय में मेरी आर्थिक मदद जरूर करेंगे ।

 नाम - महेंद्र सिंह

गूगल पे नम्बर -8192819668

खाता संख्या -11051000010183

IFSC-PSIB0021105

 पंजाब सिंध बैंक।

पाठकों से करबद्ध अनुरोध जितना भी हो सके मदद जरूर कीजियेगा हम किसी का जीवन बचाने में अपना सहयोग करेंगे जितना भी हम से हो पायेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->