हिमालय की आवाज रुद्रप्रयाग।
तिलवाड़ा घनसाली मोटर मार्ग स्यालसु ओर सेमा में भारी मलबा आने के चलते यातायात अवरुद्ध।
सेमा- लड़ियासु मोटर मार्ग के निर्माण में डंपिंग ज़ोन का मलबा आया मुख्य सड़क पर।
सड़क खोलने का कार्य निरन्तर जारी पर लगातार आ रहा मलबा बन रहा परेशानी का कारण।
बेतरतीब ढंग से मलबा सड़क निर्माण के समय फेंके जाने से लगातार हो रही बरसात के चलते तिलवाड़ा घनसाली मोटर मार्ग लगातार हो रहा है अवरुद्ध।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर प्रशासन ने मौसम की विकट स्थिति देखकर यात्रा के लिए सुगम समय निर्धारित किया है पर जो यात्री जिसमें विशेष कर काँवड़ लेकर चल रहै यात्री व स्थानीयों को ऐसे स्थानों पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन के लिए समस्या का कारण बना तिलवाड़ा से 2 किलोमीटर आगे स्यालसु में व द्वारिकाधाम होटल के पास में सड़क की स्थिति नही सुधर रही है। इसके लिए सम्बंधित विभाग को मलवा रोकने के लिए गदेरों में क्रेट वायर चेकडेम या अन्य सुरक्षा के उपाय करने होंगे।


