रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
अमकोटी-त्यूँखर मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आम जनता परेशान।
वैकल्पिक व्यवस्था के रुप मे धान्यू , घरडा, मखेत होते हुए मयाली बाजार तक थी व्यवस्था।
लेकिन मखेत गाड़ पर पुल न होने से वाहन नही जा सकते है उस पार।
सूचना के मुताबिक ललूड़ी-काण्डई-मयाली-बमणगाँव-देवल- महाविद्यालय मोटर मार्ग व दुग्गड्डा-पालाकुराली सम्पर्क मोटर मार्ग भी आवाजाही के लिए हो चुका है बंद।
जखोली-विकासखंड जखोली के के अन्तर्गत अमकोटी-त्यूँखर मोटर मार्ग तीन दिनो से लगातार भारी बारिश के चलते जगह जगह पहाड़ दरकने व सड़क के पुस्ते टूटने के काण मोटर मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है।
ज्ञात हो की अमकोटी त्यूँखर मोटर पर स्थान. धान्यू मे बुढना गाँव के लिए काटे गए सडक़ का मलबा लगातार नीचें मोटर मार्ग पर जमा हो रहा है, यही ही नही एक भारी बोल्टर भी ऊपर से तीन दिन पूर्व मोटर मार्ग पर आ गया था जिस कारण से इस जगह पर लोगो के लिए पैदल जाने के लिए रास्ता भी नही बचा है यहाँ तक की नीचे से मोटर मार्ग का का पुस्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया।
वही अमकोटी त्यूँखर मोटर मार्ग पर थापली के निकल सड़क का लगभग 20 मीटर तक पुस्ता ढहने से पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी जिस कारण से त्यूँखर गाँब का सम्पर्क पूरी रूप से कट चुका है जिस कारण से अब लोगों के सामने साग सब्जी, व खाने पीने की वस्तुओं का संकट पैदा हो गया है।अगर धान्यू की बात करे तो अगर इस जगह पर सडक नही खुलती है तो फिर थापली, भिराणी,नौसारी,महरगाँव,कोटी,आदि गांवो की जनता के सामने खाध्य पदार्थों का संकट पैदा हो सकता है।
आपको यह भी बताते चले कि इन गाँवो की. सुविधा के लिए धान्यू से घरड़ा,मखेत होते हुए मयाली बाजार जाने मोटर मार्ग की व्यवस्था भी है लेकिन मखेत गाड़ पर लो.नि वि द्वारा वाहनो के आने जाने हेतू जो अस्थाई व्यवस्था की गयी थी वो भी गदेरा बहा कर ले गया और दोनो तरफ का सम्पर्क टूट गया जिस कारण से अब इन गाँवो का सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है।
वही अभी अभी सूचना मिली है कि ललूड़ी, देवल महाविद्यालय मोटर भी दोनो तरफ से बंद हो चुका है।
ललूड़ी, काण्डई ,मयाली, बमणगाँव, देवल मे भी वाहनो की आवाजाही बंद हो गयी।
दुग्गड्डा, पालाकुराली संपर्क मोटर मार्ग भी पूर्ण रुप से यातायात के लिए बंद होने की सूचना प्राप्त हुई है।
ममणी जखोली मोटर मार्ग पर बजीरा के पास पहाड़ी से आ रहे पत्थरो के कारण घनसाली, मयाली मुख्य मोटर मार्ग पर खतरा बना हुआ है।



