हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
खेतों मे काम करने गये पिता-पुत्र की कंरट लगने से मौत, एक बूरी तरह से झुलसा।
-पुलिस सुत्रो के अनुसार
सबलगढ़ जिले के खेरला गांव निवासी दीनदयाल गौर अपने दो पुत्रो हरिमोहन और पवन गौर के साथ अपने खेतो मे काम करने के लिए गये थे।
तभी अचानक खेत मे कंरट दौड़ने लगा, जिससे कि पिता दीनदयाल व बेटा हरिमोहन दोनो बाप बेटे बिजली के कंरट की चपेट मे आ गये, और दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी।
जबकि पवन गौर ने अपने पिता व भाई को बचाने की पूरी कोशिश की मगर उसकी कोशिश नाकाम रही और वह भी उन दोनो को बचाने के चक्कर मे बूरी झुलस गया।
पवन गौर को घायल अवस्था मे सबलगढ़ के सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया, पुलिस द्वारा घटना के कारणो का पता लगाने के लिए जाँच शूरु कर दी। घटना मध्यप्रदेश के मुरैला जिले के सबलगढ़ अनुभाग की है।


