रामरतन पवांर/गढवाल ब्यूरो।
उतराखंड कांग्रेस नेताओं की हाईकमान की बैठक आज दिल्ली मे होगी सम्पन्न।
बैठक मे लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर की गयी महत्वपूर्ण चर्चा।
जखोली-भाजपा के महासम्पर्क अभियान को मध्यनजर रखते हुए कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए जनमुद्दों पर विशेष रणनीति तैयार किये जाने हेतू राहुल गांधी की अध्यक्षता मे होने वाली बैठक सुबह ह11 बजे दस जनपथ मे शूरु होगी।
इस बैठक मे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रभारी देवेन्द्र यादव, यशपाल आर्य, प्रीतम सिह, हरक सिह रावत, करण माहरा, गणेश गोदियाल, सहित कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक नेता भाग लेगे।
माना जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान की इस बैठक मे उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए आवश्यक बदलाव व नयी जिम्मेदारी देने जैसे बड़े बड़े मुद्दों पर नेताओं का जोर रहेगा।
अब देखना ये है कि कांग्रेस पार्टी की इस बैठक के बाद क्या कुछ नये बदलाव देखने को मिलेगे व क्या जिम्मेदारी की बाते सामने आयंगी।साथ ही लोक सभा चुनाव से सम्बंधित उत्तराखंड कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ दिल्ली दस जनपथ मे राहुल गांधी, खड़गे और के सी विष्णु गोपाल के साथ खास बैठक होगी।


