पट्टी बड़मा में जल यात्रा में 151 जलघडियों में कन्याओं ने प्रतिभाग किया

पट्टी बड़मा में विगत दिवस 5 जून से आयोजित शिवमहापुराण के दशम दिवस पर जल यात्रा का आयोजन। 151जलघडियों में कन्याओं ने प्रतिभाग किया।
खबर शेयर करें:

  पट्टी बड़मा में विगत दिवस 5 जून से आयोजित शिवमहापुराण के दशम दिवस पर जल यात्रा का आयोजन। 151जलघडियों में कन्याओं ने प्रतिभाग किया। 

व्यास पीठ से  पण्डित द्वारिका प्रसाद गौड ने कहा  कि मां गंगा के आज जल यात्रा के रूप दर्शन देकर बड़मा पट्टी के शिवि  भक्तों सहित दूर- दराज से आयी जनता को आशीर्वाद दिया है।

 साथ ही व्यास पीठ से श्री गौड ने प्रवचन में कहा कि भगवान गणेश ने माँ-पिता ही सबसे बड़े भगवान है इसी कारण दुनिया के देवताओं की प्ररिक्रमा के बजाया माँ-पिता को ही जगत पिता मानकर  प्ररिक्रमा कर भोलेनाथ से अग्र पूजा के अधिकारी बने   इसलिए माँ-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

इस पुनीत अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग महावीर पंवार,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक रावत,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला   सहित    बड़मा क्षेत्र की जनता  उपस्थित की उपस्थिति रही।  कार्यक्रम का संचालन कालीचरण रावत, सुरेन्द्र रावत, सुखदेव रावत ने संयुक्त रूप से किया।

   जिलापंचायत सदस्य रेखा बुटोला चौहान ने मंदिर सौन्दर्यीकरण हेतु 2लाख रू की और विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी के प्रतिनिधि त्रिलोक रावत जी ने मंदिर भवन हेतु पांच लाख की घोषणा की  जिसके लिए मंदिर समिति ने सभी प्रतिनिधियों ने का सम्मान कर आभार प्रकट किया।

    इस अवसर पर  वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीरेन्द्र बुटोला जी ने जनता को सम्बोधित करते हुये बताया कि रामेश्वरम महादेव मंदिर बड़मा हम सभी क्षेत्रीय लोगों का पवित्र तीर्थ धाम है। हम सभी को इस पवित्र धाम की पवित्रा बनाये रखना चाहिए  और ये सब तभी संभव है कि जब हम एकता से अपने क्षेत्र की हर समस्या के लिए मजबूती से आवाज ऊठाये।

इस पावन अवसर पर त्रिलोक सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, लाल सिंह नेगी, ऊमा दत्त सेमवाल, दलीप सिंह, प्रेम सिंह राणा,  विशम्बर रावत, संजय रावत, जीवा सेमवाल  आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

    जल कलश यात्रा का वृहद संचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री कालीचरण रावत  ने किया

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->