पेट्रोल डालकर ब्रांच मैनेजर को गार्ड ने किया आग के हवाले।
आवेश में आकर पेट्रोल डालकर गार्ड ने ब्रांच मैनेजर को आग लगा दी।
घटना धारचूला के भारतीय स्टेट बैंक की है। अचानक हुई इस घटना से बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना के बाद गार्ड को पुलिस ने गिरप्तार कर हिरासत में ले लिया है। आपसी विवाद के कारण तैश में आकर गार्ड द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है व गार्ड दीपक क्षेत्री निवासी देहरादून को पूलिस ने गिरप्तार कर लिया।
ब्रांच मैनेजर मोहमद ओवेस उम्र 55 वर्ष निवासी बिहार डॉक्टर के अनुसार 40% तक जल गए हैं। यह घटना शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब हुए मैनेजर ओर गार्ड के आपसी विवाद के चलते हुई।