विशाल महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे प्रसाद के साथ नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का समापन

ल्ला नागपुर क्षेत्र ग्राम बोरा मां दुर्गा देवी मंदिर परिसर दुर्गाधार में बाला सुंदरी समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में एवं कथा वाचिका महिला व्यास पूज
खबर शेयर करें:

 मानेंद्र कुमार (पप्पू)/चोपता रुद्रप्रयाग 

विशाल महायज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारे प्रसाद के साथ नौ दिवसीय देवी भागवत कथा का समापन।

रुद्रप्रयाग-  तल्ला नागपुर क्षेत्र  ग्राम बोरा मां दुर्गा देवी मंदिर परिसर दुर्गाधार में बाला सुंदरी समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में एवं कथा वाचिका महिला व्यास पूज्य राधिका जोशी केदारखंडी के मुखारविंद से नौ दिवसीय देवी भागवत कथा महापुराण का भव्य आयोजन  किया गया था जो कि आज विशाल  महायज्ञ भंडारे  के साथ साथ संपन्न हुआ।

भागवत कथा के आज आखिरी दिन कथा वाचिका राधिका जोशी ने सर्वप्रथम भगवान गणेश मां सरस्वती गुरु जन माता पिता इष्ट देव पित्र देव वह सभी देवी देवताओं का वंदन स्मरण करते हुए भक्तों को बताया आज कथा का आखरी दिन सिद्ध पीठ मां दुर्गा देवी के इस प्रांगण में कथा श्रवण कर रहे सभी भक्तजनों पर करुणामई मां दुर्गा देवी का आशीर्वाद बना रहे। 

     नौ दिनों तक  सभी ने इस देवी के दरबार में कथा को सुना  नवरात्रों में ही नहीं सभी दिन माता रानी दुर्गा देवी की पूजा करें।  इस भागवत कथा से हम सभी को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा नौ दिवसीय कथा भागवत में मां दुर्गा देवी के नो  चरित्र रूप का महत्व देखने को मिला।  इस कथा  के साथ-साथ सभी भक्तजनों को अपने  माता-पिता बड़े बुजुर्गों एक दूसरे का सम्मान करना है, बुराइयों से मोह तोड़ना है और सच्चाई के रास्ते पर चलना है।  तभी जाकर यह जीवन सफल होगा। 

      बचपन से लेकर बड़े तक माता-पिता बच्चों का बड़े ही हर्ष के साथ पालन पोषण करते हैं वही बच्चे बाद में अपने माता-पिता को अलग कर देते हैं।  माता-पिता को बुढ़ापे की उम्र में ठोकरें खानी पड़ती है।  जब माता पिता स्वर्गीय हो जाते हैं तब बच्चे बड़े-बड़े पूजा पाठ भागवत कथाएं दान करते हैं इन कथाओं पूजा पाठ का क्या फायदा है।  जब माता-पिता की सेवा ना की हो इसीलिए पित्र दोष होता है बड़ा ही दुख भाव दृश्य रहता है कर्म करते रहे फल की इच्छा ना करें समय का कोई पता नहीं भगवान कब किस  रूप में आपके समक्ष प्रकट हो जाए।

आज देवी कथा भागवत की आखिरी दिन जैसे ही ब्यास और आचार्य के द्वारा हवन पूर्णाहुति की तैयारी की जाती है वाद्य यंत्रों के साथ माताओं बहनों पर देवी देवता अवतरित होते हैं बड़ा ही सुंदर दृश्य दिखता है मां दुर्गा देवी सभी भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान करती है।  

बोरा की प्रधान जयंती गुसाई ने बालाजी समाज कल्याण समिति के इस नौ दिवसीय कथा भागवत का सफल आयोजन होने पर सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया मां दुर्गा देवी जी से प्रार्थना की सभी  के परिवार में सुख शांति समृद्धि बनी रहे। 

    इस अवसर पर ग्राम बोरा प्रधान जयंती गुसाईं, बवाई प्रधान देवेश्वरी राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलेखा गुसाईं, महावीर  गुसाई, प्रह्लाद गुसाईं, हरीश गुसाईं, मानेंद्र कुमार, सूरजपाल गुसाई, चक्रवीर गुसाई, किरण गुसाई, राखी गुसाई, प्रेम कठैत, पंकज कठैत, जीतपाल गुसाईं, मदन गुसाईं, रामेश्वरी भट्ट, आरती गुसाईं, करणवीर गुसाईं, वीरपाल गुसाईं, सुरेंद्र नेगी, चंद्र बल्लभ चमोला, आदि सभी भक्तगण माताएं बहने सभी क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->